Rajasthan Computer Anudeshak Result 2022 RSMSSB Senior Computer Anudeshak का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Rajasthan Computer Anudeshak Result 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की और से सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के भर्ती का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने का लिंक आपको इस वेबसाइट में दिया गया है। जहाँ से आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है।

Rajasthan Computer Anudeshak Answer Key 2022: राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए RSMSSB द्वारा जारी आंसर की और मास्टर प्रश्न पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गये है। अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र का मिलान कर अपने किसी प्रश्न पर अगर आपत्ति लगाना चाहते है तो अभ्यर्थी 06 से 08 जुलाई 2022 तक प्रतिप्रश्न 100/- रूपए का शुल्क अदा कर आपत्ति दर्ज कर सकते है। आंसर की डाउनलोड करने का लिंक आपको इस वेबसाइट में दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते है।

Staff Selection Commission (RSSB) ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है। आपको बता की की इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च तक भरे गए थे और 10 मार्च को परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। जिन अभ्यर्थी ने अपना ऑनलाइन फॉर्म भरा है वे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि चेक कर ले। RSMSSB की और से कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का आयोजन 18 और 19 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। 18 जून को बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और 19 जून को वरिष्ठ अनुदेशक की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के एडमिट का डाउनलोड करने का लिंक आपको इस वेबसाइट में दिया गया है।

Rajasthan Computer Anudeshak Admit Card 2022

राजस्थान में राजकीय विधालयो में 10000 से अधिक पदों पर 02 वर्षो से प्रक्रिया में चल रही कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।भर्ती एक परीक्षा के जरिए होगी। भर्ती का सिलेबस पहले जारी किया जा चूका है। प्रदेश के सभी स्कूलों में फ़िलहाल कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती नहीं होगी। बल्कि महात्मा गाँधी स्कूलों में कंप्यूटर अनुदेशक की पूर्ति हो जाएगी। शिक्षा विभाग का प्रयास होगा की भर्ती को अगले तक पूरी कर ली जाएगी। जिसके लिए अभी 03 माह का समय बचा है। 22 जुलाई 2022 तक स्कूलों में कंप्यूटर अनुदेशक भेजने की योजना है।

Important Dates For Online Application Form Filling

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 08 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक ऑनलाइन भर सकते है। परीक्षा का आयोजन मई/जून 2022 में किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के लीयूए जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Educational Qualification

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक

Master’s Degree/Mater Technology(M.Tech) in Computer Science/Information Technology/Electronics & Communication Engineering/Electrical Engineering/Electrical Electronics Engineering/Electronics & Telecommunication Engineering/Electronics & Instrumentation Engineering OR

M.Sc. in Computer Science/Information Technology OR

Master in Computer Application BCA Level B OR

Any Equivalent or Higher Qualification Recognized by the Government

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक

Graduation & A Level/PGDCA (Minimum One Year) OR

Bachelor’s Degree (B.E.)/Bachelor’s Degree in Technology in Computer Science/Information Technology/Electronics & Communication Engineering/Electrical Engineering/Electronics Electronics Engineering/Electronics Instrumentation & Control/Telecommunication & Instrumentation OR

B.Sc. in Computer Science/Information Technology OR

Bachelor in Computer Application Form a University Established bt the Law in India.

Age Limit

राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होगी और इसके लिए आरक्षित पदों के लिए आगे में छूट भी दी जाएगी आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी

Application Fee

राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए UR/MBC/OBC CL श्रेणी के लिए 450/- रूपए OBC/MBC NCL & EWS श्रेणी के लिए 350/- और SC/ST/PH श्रेणी के लिए 250/- रूपए का आवेदन शुल्क निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ईमित्र किओस्कज और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

राजस्थान में राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उदेश्य से राजस्थान सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों के नए संवर्ग सर्जित करने का फैसला लिया है। इस सबंध में मुख्यमंत्री द्वारा 10157 पदों के सृजन और इन पर संविधा आधार पर तत्काल भर्ती के निर्देश दिए है। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9862 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक तथा 295 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं वांछित योग्यता सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की सूचना सहायक के पद के समकक्ष तथा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी के सहायक प्रोग्रामर पद समकक्ष होगी।

Rajasthan Computer Anudeshak Bharti 2022 Total Post

राजस्थान में वर्तमान में 10680 राजकीय अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ITC लैब संचालित है जिनमे से 800 से अधिक स्कूलों में सेवा प्रदाता फर्म द्वारा अनुदेशक का एक-एक पद स्वीकृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रथम चरण में प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में सर्वाधिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गाँधी स्कूलों में वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75% पद सीधी भर्ती से और 25% पद विभाग में कार्यरत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा पास होने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जायेंगे।

Computer Anudeshak Recruitment 2022 Salary

प्रस्ताव के अनुसार संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को 18500 रूपए प्रतिमाह और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को 23700 रूपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ अनुदेशक को 33800 रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे। इन पदों पर संविधा के आधार पर तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत की पूर्ति की जा सकेगी और राज्य में बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

राजस्थान सरकार द्वारा अब कंप्यूटर शिक्षक की नई भर्ती निकलने वाली है। इसके लिए विभाग ने सरकार को पत्र लिखा गया है और जल्द ही इसके विग्यप्ति बोर्ड की साइट पे आने वाली है। ये खुशखबरी उन कैंडिडेट्स के लिए है जो कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर शिक्षक की तैयारी कर रहे है। कंप्यूटर शिक्षक की तैयारी करने वाले अभ्यर्थीओ को जानकारी के तौर पर बता दे की राजस्थान कम्प्यूटर टीचर रिक्रूटमेंट 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। और Rajasthan Computer Anudeshak के ऑनलाइन फॉर्म ही जल्दी भरने की प्रक्रिया 08 March 2022 से शुरू होगी।

Rajasthan Computer Anudeshak Recruitment 2022

राजस्थान कंप्यूटर टीचर की भर्ती की फाइल वित्त विभाग के पास भेजी गई है। उक्त भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा और इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने स्टार्ट होंगे। भर्ती से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिलेगी इससे पहले बताई गई सभी प्रकार की जानकारी अनुमानित है।

Previous articles

 RUHS Nursing Admission 2020-21 Rajasthan University Of Health Science Admission

 SSC Stenographer Recruitment 2020 Grade C & D Online Application @ Https://Ssc.Nic.In

 Rajfed Registration 2021-22 Rajasthan मूंग, मूंगफली, उड़द, सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीद

Rajasthan BSTC Counselling 2022 D.El.Ed. Counselling College Allotment D.El.Ed. College List

 Utkarash Classes Setup New Branch In Prayajraj & Patna उत्कर्ष क्लासेज अब प्रयागराज और पटना में भी

इस भर्ती के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 10000+ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। RSMSSB Computer Tecaher Recruitment 2022 के लिए कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन या इससे अधिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद यदि कोई फाइनल अपडेट यदि विभाग की साइट पर आती है तो हम इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो तक अपडेट जरूर भेज देंगे। या कैंडिडेट्स राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसी भी प्रकार की अपडेट की सूचना की जानकारी पा सकते है।

Rajasthan Computer Anudeshak Bharti 2022

राजस्थान कंप्यूटर टीचर की तैयारी करने वालो कैंडिडेट्स के लिए आज का दिन किसी खास दिन से कम नहीं है आज के दिन कंप्यूटर टीचर की बम्पर भर्ती की अधिसूचना राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई है जो आज तक की सबसे बड़ी कंप्यूटर टीचर की भर्ती होगी। और RSMSSB Computer Anudeshak Bharti Online Form 2022 मार्च महीने से भरे जाने की संभावना है। राजस्थान सरकार के बजट के बाद ही शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर टीचर भर्ती की कवायद शुरू कर दी है जिसके लिए 10157 पदों पर भर्ती प्रकिया के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। और नियमानुसार प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के लिए एक कंप्यूटर टीचर होने का प्रावधान है। जो अब लगभग हर स्कूल को कंप्यूटर टीचर मिलेगा जो कक्षा 9 और 10 के क्लासो में शिक्षण का काम करेगा। इसके अलावा स्कूल के सभी ऑनलाइन काम भी इसी टीचर के होंगे।

Name of Dept.RSMSSB
Post NameRajasthan Computer Anudeshak Recruitment 2022
Form Start Date08 Feb 2022
Post CategoryComputer Anudeshak
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Educational Qualification

राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदक को कंप्यूटर साइंस से स्नातक या स्नातकोत्तर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त कंप्यूटर साइंस डिग्री या डिप्लोमा जो वांछित हो वो आवेदक के पास है वो इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र है अभी तक विभाग की और से कोई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की सूचना जारी नहीं की है।

Download Final ResultClick Here
Download ResultClick Here
Answer Key NoticeClick Here
Rajasthan Senior Computer Anudeshak & Basic Computer Anudeshak Answer Key 2022Click Here
Download Admit CardClick Here
Exam Date NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
कार्मिक विभाग नोटिफिकेशनClick Here
Download SyllabusClick Here
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

3 thoughts on “Rajasthan Computer Anudeshak Result 2022 RSMSSB Senior Computer Anudeshak का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here