Book Publishing Courses: बुक पब्लिशिंग के फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक लोग बुक पब्लिशिंग का कोर्स कर सकते है नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (National Book Trust, India) से सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बुक का कोर्स कर सकते है ये कोर्स दिल्ली स्थित संस्थान में करवाया जाता है ये कोर्स हर साल जुलाई-अगस्त के महीने में करवाया जाता है इसके अलावा ये कोर्स इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय में भी बुक पब्लिशिंग का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स PGDBP करवाया जाता है|
प्रीवियस आर्टिकल
MGSU Admission Form 2020, Releasing Date, Apply Here Online
ITI Admission 2020, Application Form, Eligibility, Admission Form
Book Publishing Courses in Hindi
बुक पब्लिशिंग में इच्छा रखने वाले लोगो के लिए रोजगार के अवसरों की कोई कमी नही है इस एरिया में तकनीकी की दक्षताहाशिल कर आप अनेको क्षेत्रों की पुस्तकों की पब्लिशिंग में हाथ अजमा सकते है इसमें ये पुस्तके पढाई की, मैगजीन, न्यूज़ पेपर आदि हो सकते है इसमें आपको पब्लिकेशन हाउस में जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा और आपको अनुभव होने पर आप अपना पब्लिकेशन हाउस भी खोल सकते है |
Book पब्लिशिंग कोर्स पंजीकरण शुल्क
बुक पब्लिशिंग कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क 200 रूपए है जो ऑनलाइन फॉर्म के साथ या DD के माध्यम से जमा किया जाता है जो कोर्स शुल्क से अलग डे होता है |
बुक पब्लिशिंग कोर्स शुल्क
पब्लिशिंग के लिए कोर्स फीस 8000 हज़ार रूपए निर्धारित है जो यूनिवर्सिटी या किसी संस्थान द्वारा चाहे गए माध्यम से जमा करवाना होता है |
Book पब्लिशिंग के लिए योग्यता
पब्लिशिंग कोर्स के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास और इसके साथ वर्ड प्रोसेसिंग का गया होना आवयश्क है |
कोर्स अवधि
बुक पब्लिशिंग कोर्स की न्यूनतम अवधि एक वर्ष है और अधिकतम अवधि 4 वर्ष है बुक पब्लिशिंग कोर्स के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नही है इसे जो चाहे कर सकता है जरूरत है तो सिर्फ सिखने के जूनून की |
NBT Book Publishing Course
पीजी डिप्लोमा इन बुक पब्लिशिंग का मुख्य उदेश्य सेल्फ प्रोफेशन के इए अवसर प्रधान करना है जो की पब्लिशिंग का अभ्यास कर सके कर्यक्रम का अनूठा पहलु एक प्रकाशन घर में महीने भर का कोर्स है जो एक छोटे से वजीफा और उसके रोजगार की संभावना को बढ़ाता है ये कोर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडियन publishrs (FIB) के तत्वधान में है जिसके साथ इग्नू का गठजोड़ है और कोर्स करने वाले को कोर्स के सफल समापन पर इग्नू और FIB द्वारा एक सयुंक्त प्रमाण पत्र दिया जाता है |
IGNOU Book Publishing Course
इस कोर्स में 8 विषय होते है जिसमे में सब्जेक्ट 1 से 4 तक अनिवार्य है और 5 से 8 तक एच्छिक है |
IGNOU Official Website- http://www.ignou.ac.in/
NBT India Official Website- https://www.nbtindia.gov.in/
2 thoughts on “Book Publishing Courses , बुक पब्लिशिंग में करे कोर्स”