BSF Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तेयारी कर रहे है और फौज की भर्ती में शामिल होना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिए हो सकती है। सरकारी नौकरी की तेयारी करने वाले योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए BSF में SI, ASI सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से 12 फरवरी 2023 sसे भर सकते है।
BSF Recruitment 2023 के आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर अपना आवेदन करे। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है। BSF Vacancy 2023 के बारे और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Vacancy Organization | Border Security Force (BSF) |
Post Name | BSF Group B & C Posts Vacancy 2023 |
Total Posts | 63 (Group B-23, Group C-40) |
Advt. No. | BSF Group B & C Recruitment 2023 |
Salary | Post Wise |
Job Location | All India |
Application Form Filling Last Date | 13 March 2023 |
Application Mode | Online |
Job Category | Defense Jobs |
Official Website | BSF Recruitment 2023 |
Important Dates for Online Application Form Filling
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विभिन्न पदों पर आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से 12 फरवरी से 13 मार्च 2023 तक भरे जा सकते है। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से सबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
BSF Engineer Recruitment 2023 Application Fee
Border Security Force Vacancy 2023 के आवेदन करने के लिए UR/OBC/EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100/- रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क लागु नही है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
BSF Engineer Recruitment 2023 Age Limit
BSF Group B की भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। और BSF Group C Recruitment के लिए आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आयु सीमा की गणना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी।
Vacancy Details & Qualifications
Post Name | Total Posts | Eligibility | Salary |
Inspector (Architect) | 01 | Degree in Architecture From a Recognized University | Pay Matrix Level-7 (Rs.44900-142400/-) |
Sub Inspector (Works) | 18 | Three Years Diplomas in Civil Engineering | Pay Matrix Level-5 29200-92300/- |
Sub-Inspector (JE Electrical) | 04 | Three Years Diplomas in Electrical Engineering | Pay Matrix Level 6th 35400/- to 112400 |
ASI (Draftsman Grade-III) | 01 | 10th Pass With Diploma in Draftsmanship (Civil) | |
Head Constable (Pump Operator) | 01 | 10th Pass WIth ITI in Pump Operator With 03 Years Exp. | Pay Matrix Level 4 25500-81100/- |
Constable (Generator Operator) | 10 | 10th pass With ITI Certificate in Electrician/Wireman/Diesel/Motor Mechanic With 03 Years Exp. | Pay Matrix Level-3 Rs. 21700-69100/- |
Constable (Generator Mechanic) | 19 | 10th Pass With ITI in Diesel/Motor Mechanic With 03 Years Exp. | Pay Matrix Level-3 Rs. 21700-69100/- |
Constable (Lineman) | 09 | 10th pass With ITI Certificate in Electrical/Wireman/Lineman With 03 Years Exp. | Pay Matrix Level-3 Rs. 21700-69100/- |
BSF Engineer Recruitment 2023 Selection Process
बीएसएफ इंजिनियर भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, फाइनल मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अंतिम रूप से चयनित किया जायेगा BSF Group B & C Posts Vacancy 2023 के लिए UR/OBC/EWS श्रेणी के लिए 50% अंक और अन्य श्रेणी के लिए 45% अंक न्यूनतम पास मार्किंग निर्धारित की गई है। भर्ती का विस्त्रत चयन प्रक्रिया देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट या नोटिफिकेशन को देख सकते है।
BSF Recruitment 2023 Joining Process
- Online Application Form
- Admit Card
- Answer Key
- Result
- PET/PST Exam
- Result/Final Merit
- Document Verification
- Final Joining
How to Apply for BSF Engineering Recruitment 2023 Online Application Form
बीएसएफ भर्ती 2023 के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के स्टेप्स दिए गये है जिसकी मदद से उम्मीदवार आसानी से अपना आवेदन कर सकते है-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को BSF की ऑफिसियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर विजिट करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन फॉर्म में BSF Group B & C के फॉर्म का चं करना है।
- अब आपको अपने ऑनलाइन फॉर्म का अपने मोबाइल और ईमेल के माध्यम से पंजीकरण करना है।
- पंजीकरण हो जाने के बाद आपको अपने फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की सूचना को सही सही भरना है।
- भरने के लिए आपको योग्यता और जाति से सबंधित दस्तावेजो को अपलोड करना है।
- दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको अपने फॉर्म का प्रीव्यू देख कर अंतिम रूप से शुल्क भुगतान करना है।
- अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है आप इसे प्रिंट कर सकते है।
Join Telegram | Click Here |
More Vacancy Details | Click Here |
Apply Now | BSF Group B Application Form BSF Group C Application Form |
Download Notification | BSF Group B Posts BSF Group C Posts |
Official Website | https://rectt.bsf.gov.in/ |
BSF Engineer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12 फरवरी से 13 मार्च 2023 तक है
BSF Engineer Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया उम्मीदवारों को इस वेबसाइट में दी गई है जिसकी मदद से आसानी से आवेदन
BSF Engineer Recruitment 2023 Group B & C के लिए कुल 23+40=63 पदों पर आयोजित की जा रही है
4 thoughts on “BSF Engineer Recruitment 2023 सीमा सुरक्षा बल ने जारी किया ASI, SI के 63 पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी”