Business Idea: अगर आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई करना चाहते है और आप घर पर बिज़नस करने के आइडियाज के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए ये जानकारी कम की साबित हो सकती है। आप अपने घर की छत पर हो मोटी कमाई (Big Money) वाला बिज़नस स्टार्ट कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नस है जिसके लिए आपको मामूली निवेश करना होता है। और ऐसे बिज़नस में नुकसान होने चांस बहुत कम होते है। और आपको इससे शुरआत से ही कमाई (Earning) होनी शुरू हो जाएगी।
इस प्रकार के बिज़नस में घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टावर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिज़नस शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप अपने घर की छत को किराये पर देकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming Business):
हम बात करते है सबसे पहले टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming) की जिसका मतलब अपने घर की छत पर खेती करना। सुनने में आपको थोडा अजीब लग सकता है लेकिन अगर आप किसी बड़े महानगर में रहते है तो आपके पास एक अच्छी धुप आने वाली बड़ी छत है तो आप इसे टेरेस फार्मिंग कर पैसे कमा सकते है।इसके लिए आपको घर की छत पर पॉलीबैग में सब्जियों के पोधे (Vegetable Plants Polybag) लगाने होंगे। और अपने उत्पाद को अपने नजदीकी बाज़ार में बेचा जा सकता है।
सोलर पैनल लगाकर कमाई करने का तरीका
अगर आपके पास बड़ी छत है तो आप अपन्गे घर पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाती है और आपके द्वारा उत्पादित की गई बिजली को बिजली कंपनी द्वारा आपको अच्छे दम देकर खरीद लेती है इसके लिए आपको पहले पैसे लगाने होते है और बाद में आपक्जो सब्सिडी के अंतर्गत आपके पैसे वापस मिल जाते है।
मोबाइल टावर से कमाई
आप अपने घर की छत को मोबाइल कंपनियों के अपने घर की छत की जगह को मोबाइल टावर लगाने के लिए किराये पर दे सकते है। बदले में आपको मासिक किराया राशि मिलेगी। लेकिन ऐसा करने से पहले आपको स्थानित नगर पालिका या नगर निगम से NOC लेनी होगी।
होर्डिंग्स और बैनर से कमाई
आपके पास अगर किसी बड़े शहर में बड़ी छत है तो आप अपने घर की छत पर बड़े बड़े बैनर लगवा सकते है और इसके बदले आपको मोटी राशि किराये के रूप में मिलती है। इसके लिए आपको किसी बड़ी विज्ञापन कंपनी से सम्पर्क कर सकते है। जो आपके घर की छत पर होर्डिंग्स और बैनर लगवाएंगे और बदले में आपको आपकी लोकेशन के आधार पर पेमेंट करेगी।