Check LPG Gas Subsidy:कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना के तहत सभी उज्जवला योजना के कनेक्शन में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए सब्सिडी के रूप में 750 रूपए की राशी भेजी गई है |लॉक डाउन के कारण बहुत सारे लोग अपने खाते को चेक न करवाने के कारण उनको पता नही चल पाया है की उनकी सब्सिडी आई है या नही उसका पता लगाने के लिए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पता लगा सकते है |आपकी सब्सिडी चेक करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स ही फोलो करने पड़ेंगे और आप जन पायंगे अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी डिटेल्स|
LPG Booking Online
Previous Article
Covid-19 Ex-gratia Payment क्या आपको भी मिला है कोविड-19 अनुग्रह राशी ऐसे देखे list में अपना नाम
Check LPG Gas Subsidy
बहुत सारे लोग ऐसे है जिनकी सब्सिडी किसी और के खाते में जमा हो जाती है और उनको सब्सिडी का लाभ नही मिल पाता है और उनको सब्सिडी का पैसा चेक करने के लिए बैंक में जाना पड़ता है आज हम आपको आपके मोबाइल से सब्सिडी चेक करने का तरीका बतायेंगे जिसकी मदद से आप अपनी सब्सिडी को आसानी से चेक कर पायंगे|
एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका
- आपके एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले http://mylpg.in/ की वेबसाइट पर विजिट करे |
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीन गैस सिलेंडर के फोटो दिखाई देगी आपको आपके गैस कंपनी जैसे Indane, Bharat Gas, HP Gas आपके पास जो भी है उसको सेलेक्ट करना है |
- अब आपको एक नए पेज पर भेजा जायेगा आपको इस पेज पर Give Your Feedback Online सेक्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको नए पेज पर LPG के साइन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको फीडबैक के मेसेज में कुछ लिखना है और processed पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको केटेगरी में Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करना है |
- अब आपको सब-केटेगरी में subsidy not received पर क्लिक करना है |
- अब आपको आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी ID डालकर सबमिट करना है |
- अब आपको नए पेज पर आपकी सब्सिडी डिटेल्स दिखाई देगी आप इसे देखकर जन सकते है की आपकी सब्सिडी कब और कितनी आई है और यदि नही आई ही तो आपको यही पर एक फॉर्म खुला हुआ मिलेगा जिस पर आप Complaint दर्ज कर सकते है |
Gli 2 mkan n 51 sri ram kloni nilothi 0041
Dinesh jain