Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Country Native Liquor Group, पड़त देसी मदिरा रिटेल दुकानों/समूहों के अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन आमन्त्रण सूचना

Country Native Liquor Group:आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 06 मई 2020 मध्य रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकते है |

Country Native Liquor Group:वर्ष 2020-21 के लिए जिन जिलो में देशी रिटेल दुकानों/ समूहों के अनुज्ञापत्र आवेदन पत्र प्राप्त नही हुए है , उन पड़त देशी मदिरा दुकानों या समूहों के आवेदन पत्र प्राप्त नही हुए है उन समूहों के वर्ष 2020-21 के ऑनलाइन आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये गया है जिसके ऑनलाइन फॉर्म इच्छुक व्यक्ति या समूह नियत तिथि में भर सकता है |

Country Native Liquor Group

प्रीवियस आर्टिकल

Kisan Rath Mobile App, किसानो की उपज को मंडी तक पहुंचाएगा किसान रथ एप घर बैठे मंगा सकेंगे ट्रक और ट्रेक्टर

 Covid-19 Ex-Gratia Payment क्या आपको भी मिला है कोविड-19 अनुग्रह राशी ऐसे देखे List में अपना नाम

 Aarogya Setu App Download Corona Virus Tracking Aarogya Setu App

पड़त देसी मदिरा रिटेल दुकानों/समूहों के अनुज्ञापत्र

रिटेल दुकानों/ समूहों के अनुज्ञापत्र आवेदन पत्र दिनांक 06 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 21 अप्रैल तक आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर Round the Clock भरे जा सकते है ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन शुल्क 2020-21 के लिए 10 लाख रूपए तक निर्धारित राशी वाले वार्षिक समूह के लिए 25000 हज़ार रूपए है और 10 लाख से अधिक निर्धारित राशी वाले समूह के लिए 30000 रूपए निर्धारित है |जो अप्रतिदाय होगा |

आबकारी विभाग देशी मदिरा ऑनलाइन फोर्मं

आवेदक द्वारा जिस समूह या दुकान के इए आवेदन किया जा रहा है उस समूह या दुकान के लिए अमानत राशिशून्य होकर केवल आवेदन शुल्क ही जमा करवाना है |एक आवेदक द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जे सकते है एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की दशा में आवेदन को अलग-अलग आवेदन पत्र का भुगतान करना होगा|

आबकारी निति 2020-21

एक आवेदक को एक से अधिक समूह आवंटित नही होंगे यदि कोई आवेदक एक से अधिक दुकानों /समूहों के लिए आवेदन करता है और उसे एक से अधिक दुकान आवंटित होती है तो उसे वह समूह आवंटित किया जायेगा जिसके लिए सबसे कम आवेदन पत्र प्राप्त हुए है |

आबकारी विभाग के समस्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे जायंगे हाथ से भरे आवेदन पत्र स्वीकार नही होंगे आवेदक को आवेदन करने से पहले आवेदन पत्र के दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है उके बाद आवेदन करना है आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन अपने सिस्टम, ऑफिस, साइबर कैफ़े या एमित्र कीओस्क पर भर सकता है |

आबकारी विभाग ताजा खबर 2020-21

आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क इन्टरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास चालान या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भर सकता है आवेदन शुल्क इन्टरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास चालान से जमा करने पर आवेदन पत्र को सबंधित जिला आबकारी कार्यालय में जमा करवाने की जरूरत नही है डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने पर आवेदन पत्र को सबंधित जिला आबकारी कार्यालय में जमा करवाना है |आवेदन पत्र को जमा करवाने की अंतिम तिथि फॉर्म भरने के तिन दिवस के अंदर या दिनांक 20 अप्रैल शाम 6 बजे तक जो भी पहले हो जमा करवाना है |

आबकारी विभाग वेबसाइट

आवेदक को आवेदन करते समय पहचान के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई सरकारी फोटो युक्त पहचान पत्र की स्व प्रमाणित प्रति को काम में लिया जा सकता है जिस आवेदन पत्र में फोटो ID को अपलोड नही किया गया हो या फोटो ID को पहचानना मुश्किल हो ऐसे आवेदन पत्र को लाटरी प्रक्रिया में शामिल नही किया जायेगा|

आबकारी विभाग राजस्थान रेट लिस्ट

किसी समूह के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में सफल आवेदक का चयन लाटरी प्रक्रिया से किया जायेगा लाटरी राज्य सरकार द्वारा जिला कलेक्टर की उपस्थिति में गठित समिति के सदस्यों के सामने दिनांक 21 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजे निकली जाएगी |

आबकारी बंदोबस्त की अवधिएक वर्ष के लिए 2020-21 के लिए ही होगी जो 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक मान्य होगी|

आवेदक अधिक जानकारी के लिए आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajexciselottery.org/ का अवलोकन कर सकते है |

1 thought on “Country Native Liquor Group, पड़त देसी मदिरा रिटेल दुकानों/समूहों के अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन आमन्त्रण सूचना”

Leave a Comment