Devnarayan Chatra Scooty Yojana 2023-24: राजस्थान सरकार द्वारा देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत राजस्थान के अति पिछड़ा वर्ग में गुर्जर सहित 05 जातियों (1. बंजारा, बादलिया, लबाना 2. गाड़िया लौहार, गाडोलिया 3. गुर्जर, गुजर 4. राईका, रैबारी (देबासी, देवासी) 5. गडरिया और गायरी) पर लागु की गई है। राज्य के पिछड़ा वर्ग में अति पिछड़ा वर्ग में आने वाली इन 5 जातियों की छात्राओ के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12th क्लास की परीक्षा तथा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित स्नातक और स्नातकोतर डिग्री परीक्षाओ में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है और उच्च अध्ययन करने एवम उच्चा शिक्षा हेतु वाहन उपलब्ध करवाए तथा आर्थिक सहयोग प्रदान के उदेश्य से इस योजना को शुरू किया गया है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 01 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक भरे जा सकते है।
Devnarayan Chatra Scooty Yojana 2023-24
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023-24 आवेदन फॉर्म, दस्तावेज और योग्यता
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023-24
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत देय लाभ
राज्य में पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित अति पिछड़े वर्ग की छात्राओ जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12th कक्षा में पास पूर्णतया 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है। तथा राजस्थान में स्थित राजकीय महाविधालयो, राज्य वित्पोषित यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 1500 स्कूटी स्वीकृत कर निशुल्क वितरित की जाएगी। नियमित अध्ययनरत छात्राओ को 12th परीक्षा पास में प्राप्तांक प्रतिशत की वरीयता सूची तेयार की जाएगी। और इस सूची में अनुसार छात्राओ को स्कूटी वितरित की जाएगी। स्कूटी वितरित के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लिटर पेट्रोल (एक बार), तथा छात्राओ को सुपुर्द करने का परिवहन खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
प्रोत्साहन राशि: राजस्थान मूल की विशेष पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान के राजकीय महाविधालय में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययन कर रही है। उनके द्वारा 12th क्लास में स्कूटी की वरीयता सूची में नही आ पाती है उन्हें क्रमश: प्रथम वर्ष, दुसरे और तीसरे वर्ष में क्रमश: पूर्णतया 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त करती है। उन्हें स्नातक की डिग्री तक प्रतिवर्ष 10000/- हज़ार रूपए, और स्नातकोतर में यही अंक लाने पर उन्हें प्रतिवर्ष 20000/- रूपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने वाली छात्राओ को देवनारायण शिक्षा आर्थिक सहायता योजना/अन्य आर्थिक योजनाओ का लाभ नही दिया जायेगा। यदि वे इस योंजना का लाभ नही ले पाती है तो वे दूसरी योजना का लाभ लेने के लिए स्वतंत्र है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ राज्य की विशेष पिछड़े वर्ग की अति पिछड़ा वर्ग की उन छात्राओ को प्राप्त होगा जो राजस्थान की मूल निवासी है। तथा राजकीय महाविधालय/राज्य वित्पोषित यूनिवर्सिटी के विभागों, कृषि विश्वविधालयो/संस्कृत विश्वविधालयोमें प्रवेश लेकर नियमित अध्ययन कर रही है।
- छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ अविवाहित, विवाहित, विधवा, परित्यक्ता छात्राओ को दिया जायेगा।
- जिन छात्राओ को देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता या अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही है। तो उन छात्राओ को इस योजना का लाभ नही दिया जायेंगा।
- 12th तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवम स्नातक अंतिम वर्ष एवम नियमित स्नातकोतर प्रथम वर्ष में अन्तराल होने पर इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवम प्रोत्साहन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- राजकीय महाविधालय में नियमित प्रवेश की फीस रसीद।
- गत वर्ष की अंकतालिका की स्व-प्रमाणित प्रति।
- मूल निवास प्रमाण पत्र जो सक्षम आधिकारी द्वारा जारी किया गया है उसकी स्व.-प्रमाणित प्रति।
- जाती प्रमाण पत्र विशेष पिछड़े वर्ग का (स्व-प्रमाणित प्रति)
- छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो छ: माह से अधिक पुराना नही होना चाहिए।
- छात्रा का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट होना चाहिए जिसमे अकाउंट नंबर और IFSC Code साफ अंकित हो।
- छात्रा का आधार कार्ड ।
- जन आधार कार्ड
- आवेदक किसी अन्य प्रकार की छात्रवृति का लाभार्थी नही होना चाहिए।
स्कूटी वितरण एवम प्रोत्साहन योजना की आवेदन प्रक्रिया
छात्रा स्कूटी योजना के लिए उम्मीदवारों के लिए अपना आवेदन फॉर्म अपनी खुद की SSO ID पर जाकर SJE के माध्यम से भरे जा सकते है। इसके अलावा छात्रा द्वारा आवेदन फॉर्म नजदीकी ई-मित्र कीओस्क के माध्यम से भरा जा सकता है। छात्राओ को अपना आवेदन करने से पहले अपने जन आधार और आधार कार्ड का डाटा अपनी मेट्रिक की अंकतालिका के अनुसार अपडेट करवा लेना चाहिए। अन्यथा फॉर्म नही भरे जा सकते है।
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
More Govt Jobs | Click Here |