Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

E-Shram Card Registration 2023 Apply Online Form for NDUW E Sharmik ई-श्रमिक कार्ड पंजीकरण 2023

E-Shram Card Registration 2023: E-Shram Card Registration करने पर केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में बेरोजगार हुए बेरोजगार, असंगठित क्षेत्र के मजूदर और अपनी रोजी-रोटी गंवा चुके असंगठित क्षेत्र के मजूदरो के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरआत की गई है। इस पोर्टल पर ध्याड़ी-मजूदरी। ऑटो रिक्शा चालक, थड़ी वाले, फेरीवाले, और इस प्रकार की श्रेणी में आने वाले सभी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों का पंजीकरण कर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जो आधार कार्ड से सिंक किया है। इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब और पिछड़े तबके के लोगो का डाटा तैयार कर सरकारी योजनाओ का लाभ इस कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाना है।

E-Shram Card Registration 2023

ई-श्रम कार्ड बनवाये जाने के बाद कार्ड धारक को दुर्घटना बीमा कवर किया जाता है। PMSBY योजना के अंतर्गत इस कार्ड को बनवाने वाले को आंशिक विकलांगता पर 01 लाख रूपए और स्थाई विकलांगता पर 02 लाख रूपए का बीमा सरकार की और से दिया जा रहा है। और भविष्य में आने वाले केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ इस कार्ड के माध्यम से दिया जा सकता है। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी के पास बैंक पास बुक और अपना आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता सबंधित और अपनी जाति और आय से सबंधित दस्तावेज भी जमा किये जा सकते है। इस योजना के लिए 03 फरवरी 1962 से 02 फरवरी 2006 तक की आयु के लोग इसे बनवा सकते है|

केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए E-Sharam Portal लांच किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ई-श्रमिक कार्ड पंजीकरण कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए पुरे भारत के लोग अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ मिलेगा इस पोर्टल के मधयम से देश के 38 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण होगा। ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक और फॉर्म भरने की जानकारी और कार्ड बनवाने के फायदे की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है। जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना के लाभ और फायदे के बारे में जान सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

योजना के माध्यम से 02 लाख रूपए का बीमा

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की शुरआत 26 अगस्त 2021 से कर दी है। पंजीकरण अपने स्तर पर निःशुल्क करवाया जा सकता है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से सरकारी योजनाओ का लाभ इस योजना के माध्यम से लोगो को मिलेगा इसके अलावा आपको 02 लाख रूपए का सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा भी तत्काल हो जायेगा। अतः जल्द से जल्द अपना पंजीकरण सुनिचिश्त करे।

NDUW E-Shrmik Registration 2023 Benefits

ई-श्रम कार्ड के माध्यम से लोगो को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना और इसके साथ अन्य कई योजनाओ का लाभ इस कार्ड के माध्यम से मिल सकेगा। पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर श्रमिको को उनके काम और अलग अलग श्रेणियों को बांटा जायेगा काम के आधार पर सरकार श्रमिको का रिकॉर्ड तैयार कर पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद श्रमिको को एक ईश्रम कार्ड जारी किया जायेगा और उन्हें एक 12 अंको की एक पहचान संख्या जारी की जाएगी जो उनकी पहचान होगी। और इस के आधार पर सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा।

श्रम पोर्टक के माध्यम से सरकार श्रमिको के आंकड़े व जानकारी जुटाकर श्रमिको के लिए नई विकास योजनाए बनायेगी जिसका लाभ निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजूदरो, प्रवासी श्रमिको, रेहड़ी-पटरी वालो के साथ कृषि और घेरलू काम-काज में लगे श्रमिको को इस योजना का लाभ मिलेगा।

E Sharam Card Registration 2023 Age

श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए लाभार्थी की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। लाभार्थी की जन्मतिथि 30 अगस्त 1961 से 29 अगस्त 2005 के मध्य होनी चाहिए।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होने वाली श्रेणियाँ

  1. Midwives
  2. Carpenters Sericulture Workers
  3. Salt Workers
  4. Building & Constructions Workers
  5. Tannery Workers
  6. Leather Workers
  7. Auto Drivers
  8. Sericulture Workers
  9. CSC
  10. House Maids
  11. Street Vendors
  12. ASHA Workers
  13. Domestic Workers
  14. Barbers
  15. Small and Marginal Farmers
  16. Agriculture Labors
  17. Milk Pouring Farmers
  18. Vegetables and Fruit Vendors
  19. Migrant Workers
  20. Share Croppers Brick Kiln Workers
  21. Fisherman Saw Mill Workers
  22. Animal Husbandry Workers
  23. Beedli Rolling
  24. Labeling and Packing
  25. News Paper Vendors
  26. Rikshaw Pullers

E Sharam Card Registration 2022 Required Documents

  1. Aashaar Card
  2. Bank Passbook
  3. Mobile Number Linked With Aashaar Card
  4. Ration Card
Apply Online FormClick Here
Registration Through CSC CenterClick Here
CSC NDUW E Sharmik Card StatusClick Here
Official Websitehttps://register.eshram.gov.in

Leave a Comment