Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ganganagar Anganbadi Bharti 2021 गंगानगर आंगनबाड़ी भर्ती 2021

Ganganagar Anganbadi Bharti 2021: गंगानगर में महिला एवं बाल विकास विभाग WCD द्वारा सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्त्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी के 87 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। Ganganagar Anganbadi Bharti 2021 के लिए जिले की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाये अपना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 30 जुलाई 2021 तक सबंधित बाल विकास कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है। भर्ती के लिए पात्रता और शर्तो की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

Previous Articles

JRRSU Exam Form 2021 जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर परीक्षा फॉर्म 2021

Rajasthan BSTC 2021 Application Form राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म Pre D.El.Ed Exam 2021

Rajputana Rifles Group C Bharti 2021 Apply Offline Application Form for 24 Posts

Anganbadi Bharti 2021 Last Date

इच्छुक महिलाये अपना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 15 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक निर्धारित कार्यालय में शाम 5:00 बजे तक जमा करवाया जा सकता है।

गंगानगर आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए योग्यता और शर्ते

ग्रामीण क्षेत्र में महिला जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन कर रही है। उसी राजस्व गांव की निवासी होनी चाहिए। एवं शहरी क्षेत्र में उस वार्ड जी निवासी होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं आशा सहयोगिनी हेतु कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10th पास है।
अभ्यर्थी की आयु विज्ञापन जारी होने की दिनांक को 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विधवा, तलाक़शुदा एवं परित्यक्ता के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
योग्य अभ्यर्थी अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म सबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि में जमा करवा दे।
OBC अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र 01 वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म एक बार जमा हो जाने के बाद फॉर्म में किसी प्रकार की अनुमति नहीं होगी

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की सैलरी

कार्यकर्त्ता:7800/-
मिनी कार्यकर्ता:5975/-
सहायिका:4450/-
आशा सहयोगिनी:2970/-

Vacancy Details

परियोजना का नामकार्यकर्त्तासहायिकाआशा सहयोगिनी
घड़साना243
अनूपगढ़7513
रायसिंहनगर523
पदमपुर241
श्री गंगानगर ग्रामीण352
सादुलशहर110
सूरतगढ़4154
श्री करणपुर100
श्री गंगानगर शहरी311
Total283727
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://wcd.rajasthan.gov.in