Gargi Pruaskar Online Form 2022-23:वर्ष 2022-23 के लिए गार्गी पुरुस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शाला दर्पण पोर्टल पर शुरू कर दिए गये है। जिन छात्राओं के कक्षा 10th और 12th में 75% अंक या इससे अधिक अंक आये है वे छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के बालिका शिक्षा के टैब से ऑनलाइन भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म, सबंधित अंकतालिका और बैंक पासबुक की प्रति लगाकर सबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जमा नहीं करवानी है। गार्गी पुरुस्कार की राशि इस वर्ष सीधे बालिकाओ के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जमा की जाएगी।
गार्गी पुरुस्कार के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रा का जन आधार कार्ड का सम्पूर्ण डाटा शैक्षणिक डाटा से मिलान खाना चाहिए और जन आधार कार्ड में छात्रा की बैंक पास बुक लगी हुई होनी चाहिए। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2023 तक किये जा सकते है।
गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 राजस्थान
Gargi Pruaskar आवेदन हेतु कक्षा 10th पास छात्राओं को वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय में या स्वय के स्तर से तथा बालिका प्रोत्साहन पुरुस्कार कक्षा 12th की बालिकाएं जहां से कक्षा 12th पास की है उस विद्यालय से या स्वय से स्तर पर आवेदन कर सकती है। बालिकाओ के पुरुस्कार आवेदन के बाद राजकीय, मॉडल शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओ के आवेदन पत्रों का सत्यापन सबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा। सत्यापन हेतु आवेदन फॉर्म को किसी भी कार्यालय में जमा करवाने की जरूरत नहीं है। पुरुस्कार की राशि सीधे बालिकाओ के बैंक खातों में जमा की जाएगी। वर्ष 2022-23 में गार्गी पुरुस्कार की प्रथम क़िस्त का भुगतान किया गया था उन बालिकाओ को दूसरी क़िस्त के भुगतान हेतु आवेदन करना होगा।
Gargi Pruaskar Online Form 2022-23
गार्गी पुरस्कार योजना की शुरआत वर्ष 1998 में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वी और 12 वी में बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को कक्षा 11 और 12 में नियमित अध्ययनरत होने पर प्रतिवर्ष 3000 रूपए और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार हेतु राशि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय और पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को प्रदान किया जाता है।
Gargi Pruaskar Online Form 2022-23
Previous Articles
गार्गी पुरुस्कार आवेदन 2022-23
Gargi पुरुस्कार 2022-23 के लिए आवेदन कहाँ करे- गार्गी पुरुस्कार के आवेदन के लिए आप अपने किसी नजदीकी साइबर कैफ़े, ई-मित्र कीओस्क पर जाकर भी कर सकते है। इसके अलावा आप अपना आवेदन अपने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से भी ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
गार्गी पुरुस्कार आवेदन PDF
सर्वप्रथम आपको गार्गी पुरुस्कार के आवेदन करने की लिए आपको शाला दर्पण की वेबसाइट http://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Public2/Default.aspx पर जाना होगा
इसके बाद आपको बालिका शिक्षा पर क्लिक करना है। क्लिक करने बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको बालिका का नाम, रोल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करवाना है उसके बाद आपको 10TH क्लास की स्कूल की डिटेल्स को फील करना है
उसके बाद आपको बालिका के बैंक डायरी को ओरिजिनल स्कैन करना है और अपलोड करना है उसके बाद आपको बालिका के नाम से शाला प्रमाण पत्र अपलोड करना है जो आपको शाला दर्पण की वेबसाइट पर मिला जायेगा उसको आप शाला के संस्था प्रधान से प्रमाणित कर उपलोड करना है और सबमिट कर देना है।
अपने फॉर्म को प्रिंट या pdf फाइल में सेव कर लेना है।
गार्गी पुरस्कार आवेदन 2022-23
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10th, प्रवेशिका, कक्षा 12th, वरिष्ठ उपध्याय परीक्षा 2021-22 में 75% एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को गार्गी पुरुस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरुस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन करने से हेतु पोर्टल शुरू कर दिया गया है। छात्राये अपना ऑनलाइन आवेदन Official Portal तक आवेदन कर सकती है। ऑनलाइन आवेदन हेतु जन आधार कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी।
Apply Online Link-https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/BSF/Index.aspx
School Certificate Download-https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/BSF/SchoolCertificate.pdf
Online Form Filling Guidelines-https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/BSF/GuidLines.pdf
गार्गी पुरस्कार की राशि 3000 हज़ार रूपए है।
गार्गी पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को मिलती है।
गार्गी पुरस्कार 10 वी और 12 वी कक्षा में 75% अंक बनने पर बालिकाओ को मिलता है।
गार्गी पुरुस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है
Gargi puruskar
ji aap ne form dal diya
on line from kaise bhare
When we go and try to fill the form then an error comes. Please help me how to remove this error and fill the form. Last date is near and there is very less time left to fill the form. Please help me in filling the form.
what is last date
Yoga therapist
9079334135
Mira Form bra nhi ja rha h .website pr sever unable deka rha h ab m kya kru please mery question ka reply kro
SITE BUSY HAI WAIT KRO YA NIGHT MEIN FORM BHRO
please sir,me jahanvi mathur hu me gargi puraskar ka from bhar rahi hu ,per server not avilable dikha raha hai, sir iski last date 29/01/21 hai agar from nahi bhara too hum kya kare. isko off line bhi bhar sakate hai kya.
Shala drpn pr ho side hi 3 din se bnd aa rhi he srvr ni chl rha he
please sir,me jahanvi mathur hu me gargi puraskar ka from bhar rahi hu ,per server not avilable dikha raha hai, sir iski last date 29/01/21 hai agar from nahi bhara too hum kya kare. isko off line bhi bhar sakate hai kya.
Sir mera
gargi ke form me otp nhi aaaa rha ab mai kya kro please reply dijiye
Form bhra nhi ja RHA h
Red line as rhi h kya kre
Medhavi chatra scooty yojna KB she start hogi
sir what is the last date of gargi puruskar
what is the last date of gargi puruskar