How to Update Aadhaar Card: अगर आपको भी आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना है या आपके नाम, जन्म तिथि, एड्रेस आदि में कोई सुधार करना है तो आप अब अपने मोबाइल से घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपना संसोधन कर सकते है। इसके लिए आपके पास सबसे जरूरी आपके आधार कार्ड में आपना मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और और आपके पास अपना नाम संसोधन करने के लिए सही प्रूफ होना चाहिए जिससे आप आसानी से अपना आधार का डाटा बदल सकते है।
How to Update Aadhaar Card
आधार केंद्र पर आपको आपके डाटा में सुधार करवाने के लिए आपको आधार केंद्र पर जाकर लाइन में लगना होता है जिससे आपको या आपके बच्चो को परेशानी होती है। अगर आपको अपने आधार में किसी भी प्रकार का संसोधन करना है तो आप इसे अपब अपने मोबाइल से बदल सकते है। UIDAI द्वारा इस सेवा को हाल ही में लांच किया गया है। जिसका लाभ आप प्भी ले सकते है। जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
More Govt Scheme
आइये आपको स्टेप्स वाइज स्टेप आधार संसोधन की प्रक्रिया को बताते है-
- सबसे पहली शर्त आपके आधार पर में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जिससे आप आधार में लॉग इन कर सके।
- दूसरी शर्त आपके पास संसोधन करने के लिए उचित दस्तावेज का होना जरूरी है दस्तावेज के अभाव में आपके आधार संसोधन की एप्लीकेशन को UIDAI द्वारा रद्द किया जा सकता है।
- अब आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज के सेक्शन में Get Aadhaar में Download Aadhaar पर जाना है या आपको सीधे https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है।
- इस पेज पर आपको सबसे उपर लॉग इन सेक्शन में जाना है और अपने रजिस्टर नंबर से OTP वेरीफाई कर अपना आधार को लॉग इन करना है।
- लॉग इन हो जाने के बाद आपको Online Update Service में जाकर आपको जिस प्रकार का ससोधन करना है उसके दस्तावेज की प्रति अपने पास पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने मोबाइल सहेजे। और यहाँ पर आप चार प्रकार का संसोधन कर सकते है
- Name
- Date of Birth
- Gender
- Address
- आपके चाहे अनुसार कम हो जाने के बाद आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना है और Processed to Update Aadhaar पर क्लिक कर 50 रूपए का चालान ऑनलाइन माध्यम से सबमिट करना है आपका आधार अपडेट हो जायेगा।
Ha reply to mobaile no.
N
Neber