Indira Gandhi Free Smart Phone Scheme 2023: जैसा की आपको विदित है की राजस्थान में Indira Gandhi Free Smart Phone Scheme के तहत प्रांरभिक चरण में जिन श्रेणी के लोगो को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया जायेगा। उनमे सरकारी स्कूल में पढने वाली क्लास 9th से 12th तक की छात्राएं तथा सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों (महाविधालयो/आईटीआई /पॉलिटेक्निक) में पढने वाली छात्राएं इस योजना के लिए पात्र है।
Indira Gandhi Free Smart Phone Scheme 2023 के तहत समस्त शाला प्रधानो तथा समस्त सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओ के प्राचार्य को इस योजना के तहत अधिक से अधिक प्रचार करने ऍम प्रार्थना सभा में उक्त योजना की जानकारी देने हेतु पाबंद किया गया है। और संस्थान के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए गये है।
राजस्थान में सरकारी स्कूल की छात्राओ को मिलेंगे स्मार्ट फ़ोन
राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना के तहत प्रथम चरण में पात्र लाभार्थी सरकारी विधालयो में कक्षा 9th से 12th में पढने वाली छात्राओ, सरकारी उच्च शिओक्षण संस्थाओ (महाविधालयो/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में पढने छात्राएं, विधवा,एकल नारी, पेंशन प्राप्त कर रही महिला, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया का स्मार्टफोमे मय सिम डाटा साथ में दिए जायेंगे।
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना
- पात्र छात्राएं मोबाइल SMS या अन्य साधनों द्वारा निमन्त्रण प्राप्त होने पर निर्धारित स्थान पर उपस्थित होवे।
- लाभार्थी अपने साथ अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो, जन आधार कार्ड व आधार कार्ड की मूल एवम एक एक फोटोप्रति तथा पेन कार्ड यदि है तो साथ में लेकर आये।
- लाभार्थी 18 वर्ष से कम होने की स्थति में उक्त दस्तावेज परिवार के मुखिया के जन आधार कार्ड के अनुसार लेकर ए।
- कैंप में जाने से पूर्व यह पक्का करे की आपके जन आधार कार्ड में और आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो आप इसे जरुर रजिस्टर करे।
Join Telegram | Click Here |
More Govt Scheme | Click Here |
Free Smart Phone Notification | Click Here |
Check Eligibility | Click Here |
Official Website | Click Here |
Kair bayana bhartpur
I am In class 10 l want mobile ????????????
Bpl वालों को मिलेगा kiya
Mobile nhi milh
Nahi