IOCL Junior Engineer Recruitment 2022: Indian Oil Corporation Limited (IOCL) में विभिन्न प्रकार के 64 पदों पर भर्ती का विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। IOCL Recruitment में जूनियर इंजिनियर के 19 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है। IOCL Vacancy 2022 के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन भरे जा सकते है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए IOCLमें जूनियर इंजिनियर के पदों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध है। इस भर्ती के आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर अपना फॉर्म भरे।
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है। Indian Oil Corporation Limited की भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Latest Posts
Important Dates for Online Application Form Filling
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजिनियर के पदों पर भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से 23 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन भरे जा जायेंगे।12 दिसम्बर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
IOCL Junior Engineer Recruitment 2022 Application Fee
Indian Oil Corporation Limited Vacancy के आवेदन करने के लिए UR/OBC/EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 150/- रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क लागु नही है। आवेदन शुल्क का भुगतान SBI e-collect के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
IOCL Junior Engineer Recruitment 2022 Age Limit
जूनियर इंजिनियर भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 05 दिसम्बर 2022 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी।
Vacancy Details & Qualifications
Post Name | Total Posts | Eligibility |
Secretarial Assistant | 05 | ITI in Secretarial Practice/Stenography (English) |
Computer Operator & Programming | 05 | ITI in COPA |
Electrician | 09 | ITI in Electrician |
Fitter | 07 | ITI in Fitter |
Machinist | 03 | ITI In Machinist |
Office Assistant | 14 | Graduate in BA or BBA |
Accountant | 07 | Graduate in Commerce |
Welder | 03 | ITI in Welder |
Instrument Mechanic | 03 | ITI in Instrument Mechanic |
Laboratory Assistant (Chemical Plant) | 02 | ITI in Laboratory Assistant |
Refrigeration & Air Conditioning Mechanic | 02 | ITI in Refrigeration & Air Conditioning Mechanic |
Wireman | 02 | ITI in Wireman Trade |
Plumber | 02 | ITI in Plumber |
Total | 64 |
Join Telegram | Click Here |
More Vacancy Details | Click Here |
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | https://iocl.com/ |
4 thoughts on “IOCL Recruitment 2022 इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी”