IPR Online Application Form: Immovable Property Return Submission के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अब राज्य सरकार द्वारा ईमित्र कीओस्क पर ऐड कर दिए गए है। जहां से हर सरकारी कर्मचारी अपना आईपीआर राजस्थान के किसी भी अधिकृत ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन भरवा सकते है। जिसका शुल्क मात्र 50 रूपए निर्धारित है। राजस्थान के हर Govt Employee को हर वर्ष अपना आईपीआर फॉर्म भरकर अपनी अचल सम्पति का विवरण सरकार को देना होता हैं। जहां हर वर्ष लग-भग 8 लाख कर्मचारियों द्वारा आईपीआर फॉर्म भरा जाता है। अब ये फॉर्म ईमित्र कीओस्क पर भरे जायेंगे। जिससे ईमित्र कीओस्क धारको की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और साथ में कर्मचारी को अपनी आईपीआर भरने में आसानी होगी। ईमित्र कीओस्क पर इस सेवा का नाम Immovable Property Return in Raj Kaj के नाम से उपलब्ध होगी।
IPR Online Application Form
Previous Articles
WCD Delhi Recruitment 2021 Apply Online Application Form for Various Posts
RPSC RAS Bharti 2021 Notification Online Application Form Syllabus Exam
UP NHM CHO Recruitment 2021 Apply Online Application Form form for 797 Posts
IPR Filling Process at Emitra Kiosk
आईपीआर फॉर्म भरने के स्टेप्स आपको इस आर्टिकल में दिए जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आईपीआर फॉर्म भर सकते है।
- आईपीआर फॉर्म भरने के लिए ईमित्र की Utility में जाकर Immovable Property Return in Raj Kaj टाइप करे। आपके सामने एक Third party वेबसाइट पर विंडो ओपन होगी। इसमें आपको कार्मिक की Employee ID और आधार नंबर वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपको कार्मिक की प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। प्रोफाइल अपडेट करने से पहले कार्मिक को उसकी प्रोफाइल चेक करवा दे। एक बार प्रोफाइल अपडेट होने के बाद पीडीऍफ़ फाइल में किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा।
- कार्मिक की प्रोफाइल जैसे Appointing Department, Date of Joining, Service Type, Cadre, Employee Type आदि के बारे में कार्मिक ईमित्र ऑपरेटर को सही जानकारी उपलब्ध करवाए। ये सभी सूचनाएं इंद्राज करने के बाद सेव करे। इस प्रकार आपको प्रोफाइल अपडेट होगी।
IPR With Nill Property
- अगर कार्मिक के पास कोई अचल सम्पति नहीं है तो “Please Check to Fill IPR With No Property Return” के “Check Box” पर क्लिक करे और Remark भरते हुए सबमिट आईपीआर पर क्लिक करे।
- कार्मिक को उसके आईपीआर का विवरण दिखाए और विवरण सही होने की दशा में Verify And Submit करे अन्यथा Cancel करे और Profile Data जो भी गलत है उसको Update करे।
- कार्मिक का आधार नंबर दर्ज कर OTP के माध्यम से सत्यापित करने के लिए Processed पर क्लिक करे।
- OTP के माध्यम से सत्यापित होने के बाद Submitted आईपीआर की Digitally Signed PDF अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।