Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Recruitment 2023: रेलवे में दसवीं पास बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पहल करते हुए उतर पश्चिम रेलवे में जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग एजेंट को अस्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशन पर इसी माह नियुक्ति दी जाएगी।
DRM पंकज कुमेर सिंह ने बताया की दसवीं पास युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने की रेलवे की पहल के तहत जोधपुर रेल मंडल के 31 चयनित स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। चयनित एजेंट को रेलवे स्टेशन पर कमीशन बेस पर टिकट काटने का अधिकार दिया गया है। जिससे उन्हें नौकरी की मिलेगी और यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात भी मिलेगी।
इस सबंध में जोधपुर मंडल के सीनियर DCS जितेन्द्र मीणा ने बताया की टिकट काटने के लिए चयनित अभ्यर्थियों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। इस दौरान इन्हें प्रति यात्री काटी गई टिकट के अनुसार कमीशन राशि मिलेगी। उन्होंने बताया की एजेंट का कार्यकाल संतोषजनक नही रहने पर समय पूर्व हटाया जा सकता है। और कार्यकाल संतोषजनक रहने पर सभी वांछित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगले तिन वर्षो के लिए चयन किया जा सकता है।
रेलवे स्टेशन टिकट एजेंट के लिए आवेदन करने की तारीख
इन पदों के लिएनिर्धारित प्रपत्र में आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से 25 मई 2023 तक दोपहर 03 बजे तक सवीकार किये जाने के बाद उसी दिन किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी दे दी जाएगी। आवेदन पत्र व अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक ऑफिस के वाणिज्य विभाग में ऑफिस टाइम में सम्पर्क अथवा ऑफिसियल वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है।
स्टेशन मास्टर का काम होगा आसान
टिकट एजेंट की नियुक्ति होने के बाद स्टेशन मास्टर का काम आसान हो जायेगा जिससे उनके टिकेट बिक्री का भार कम हो जायेगा।इसके अलावा ट्रेन का संचालन ने उन्हें आसानी होगी। अभी इनको अधिक्नाश स्टेशन पर दोनों काम देखने होते है।
इन स्टेशन पर होगी नियुक्ति
- बलवाडा
- भीमपुरा
- बिशंगढ़
- बनाड
- बेसरोली धुन्धाडा
- गुढा
- जालसू
- जेनाल
- खाटू
- मारवाड़
- कोरी
- किरोदा
- खेडी सलवा
- खारिया
- खंगार
- लेदरमेर
- मंडोर
- मारवाड़ मुंडवा
- नया खरडिया
- राखी
- सालावास
- तिंवरी
- तालछापर
- पलाना
- सुरपुरा
- गाछी पूरा
- जगन्नाथ जी
- खेदुली मारवाड़ लोहावट
- देशनोक
- पोकरण
- मारवाड़ मथानिया
Kya girls allowed hai
Bihar se form bhar sakta hi
Age kitni chaiye
How can I apply this post