JSS Bikaner Recruitment 2021:जन शिक्षण संसथान बीकानेर द्वारा कौशल विकाश और उद्यमिता मत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से निदेशक के पद पर संविदाकर्मी के रूप में भर्ती निकाली गई जिसके लिए इच्छुक आवेदक वांछित शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवा इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। दोस्तों इसके लिए आवेदन करने से सबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी इस आर्टिकल में माध्यम से शेयर की जा रही है यदि आप फॉर्म भरने के इच्छुक है तो आप भी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
JSS Bikaner Recruitment 2021
Previous Articles
Narega Mate Kaise Bane मनरेगा मेट कैसे बने Apply Form
Delhi Police Recruitment 2020 [Sarkari Naukari] दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 अधिसूचना
RBSE 10th Results 2020 [कब आएगा] Live Updates Check Result Rajresults.Nic.In
BA Regular Admission 2020 In Rajasthan DCE Admission 2020
Rajeduboard 10th Results 2020 [आज आएगा] Live Updates Rajresults.Nic.In
शैक्षणिक योग्यता
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उसके समक्ष संस्थान से स्नातक।
- शिक्षा या सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में सात वर्ष का पर्यवेक्षण अनुभव और स्थानीय भाषा में बोलने और लिखने का ज्ञान।
- व्यवसायिक डिग्री या डिप्लोमा।
- BBA या MBA डिप्लोमा या डिग्री।
- शोध व मूल्यांकन कार्य की दक्षता।
- प्रशासन व प्रबंधन/अकाउंट में अनुभव।
- टीम/संगटन के नेतृत्व का अनुभव।
- अनुसन्धान या शिक्षा के मार्गदर्शन/संचालन में अनुभव।
आयु सीमा
आवेदक की आयु आवेदन करने की दिनांक को 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। और आयु सीमा में आरक्षण जैसी कोई व्यवस्था नहीं है।
मानदेय
चयनित आवेदक को अधिकतम 30000 हज़ार रूपए महीना मानदेय का भुगतान किया जायेगा। जिसमे सभी प्रकार का समावेश होगा।
नियम और शर्ते
इस भर्ती में सभी पदों को संविदा के आधार पर भरा जायेगा जिसकी अधिकतम अवधि पांच वर्ष की होगी इसके पहला वर्ष परिवक्षा काल होगा।
आवेदक इसके फॉर्म का सम्पूर्ण विवरण मय नाम और जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता मय श्रेणी व प्रतिशत, शैक्षिक व सबंध गतिविधियों, अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों का कार्यानुभव, दो प्रुमखजनो के संदर्भ के साथ स्वय हस्ताक्षरिक पासपोर्ट साइज फोटो सहित विज्ञापन जारी होने से तीस दिन के भीतर चेयरमैन, जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर को रेजिस्टर डाक द्वारा आवेदन किये जा सकते है।
आवेदन फॉर्म प्रेषित करने का पता
जन शिक्षण संस्थान, प्रौढ़ शिक्षा भवन, सरस्वती पार्क के पास पुराणी गिन्नाणी, बीकानेर राजस्थान
दूरभाष – 8769693364 , 0151-2970778 ईमेल-jssbikaner@gmail.com
Official Website-https://jss.gov.in/
new job social work