Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan:राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालको, गोपालको, कृषको, नव युवको/ महिलाओ को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उदेश्य से कामधेनु डेयरी योजना राज्य के पशुपालन विभाग की प्रजनन निति के अनुसार उपब्लध दुधारू देशी गोवंश का संवर्धन कर उन्नत गोवंश से पशुपालको की आय बढ़ाने हेतु डेयरी संचालन/प्रबंधन को विकसित करने के उदेश्य से वैज्ञानिक विधि एवं मशीन के माध्यम से स्वच्छ और स्वास्थ्य युक्त दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है।
Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan
Previous Articles
MP PPT 2020: Application Form, Eligibility, Exam Date, Admit Card
RBSE New Admit Card 2020 Download अजमेर बोर्ड 10th, 12th एडमिट कार्ड
Brij University Exam Form 2020-21 B.Ed./ B.Sc.B.Ed./ B.A. B.Ed.
Indian Army Rally Bharti 2020-21 Notification Out [Apply Now]
Gopalan Vibhag Rajasthan
आवेदक जो पशुपालन और डेयरी विकास में रूचि रखता है तो राज्य सरकार की कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत अपना स्वरोजगार चला सकता है इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है। आवेदक उसके बारे और अधिक जानकारी पाना चाहता है तो कृपया हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान
राज्य सरकार द्वारा कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत उन्ही लोगो को चुना जायेगा जो पशुपालन कार्य करते है और आवेदन को लागत की कुल 10% राशि निवेश करनी होगी बाकी रही आवेदक को 90% राशि बैंक लोन के जरिये मिलेगी। और आवेदक लोन की रकम यदि समय समय पर चुकाता है तो उसे 30% राशि की सब्सिडी दे जाएगी। आवेदक के पास डेयरी खोलने के लिए 30 गाय, पर्याप्त स्थान, और एक एकड़ हरा चारा बोने के लिए जमीन होनी चाहिए।
कामधेनु डेयरी योजना के मुख्य उदेश्य
राजस्थान सरकार द्वारा किसानो और पशुपालको की आर्थिक दशा में सुधार करना और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना। किसानो और पशुपालको की माली हालत के चलते और लॉकडाउन के कारण बाहर गए हुए लोग भी अपने राज्य में आ गए है जिससे बेरोजगारी से निपटने के लिए इस योजना का संचालन किया जायेगा। जिससे मजूदरो को अपने राज्य में काम मिलेगा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
कामधेनु डेयरी योजना के लाभ
- कामधेनु डेयरी योजना से लोगो के रोजगार मिलेगा। और ये रोजगार उन्ही लोगो को मिलेगा जिन्होंने पशुपालन का कार्य किया हो।
- इस योजना से चलते पशुपालक आत्मनिर्भर होंगे।
- पशुपालक द्वारा लोन की राशि को समय पर चुकाने पर 30% लोन में सब्सिडी दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत पशुपालको को दुग्ध उत्पादन की आधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
डेयरी योजना की मुख्य शर्ते
- आवेदक को पशुपालन का 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
- योजना में आवेदन करने के लिए 30 जून अंतिम तारीख है आवेदक अपना आवेदन 30 जून तक करे।
- आ वे द क राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आ वे द क के पास गायों को हरा चारा उपब्लध करवाने के लिए एक एकड़ जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसे पूर्ण रूप से भरकर इसके जरूरी कागजात लगाकर अपने सबंधित जिला सयुंक्त निदेशक कार्यालय में जमा करवा दे अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आ वे द क को फॉर्म में अपनी सभी प्रकार की जानकारी देनी होगी और उससे सबंधित दस्तावेजो की स्व प्रमाणित प्रति सलग्न करनी है नोटेरी पब्लिक से फॉर्म को प्रमाणित करवाना है
राजस्थान कामधेनु योजना के फॉर्म में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Important Update
प्यारे किसान भाइयो और पशुपालको हमने आपको राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है यदि कोई अन्य प्रश्न आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपको जवाब देंगे।
FAQs
Q.1 राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना क्या है ?
Q.2 कामधेनु योजना के फॉर्म कब तक भरे जायेंगे ?
Q.3 राजस्थान कामधेनु योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करे ?
Official Website-https://gopalan.rajasthan.gov.in/
Offline Form Download- https://gopalan.rajasthan.gov.in/writereaddata/Portal/Images/pdf/kamdhenu_202021.pdf
IAM Ramlal JYANI Shri dungargarh
My name is mahesh kumar yadav
When do I get a loan from Sir Bank
मेरा नाम महेश कुमार यादव है
मुझे सर बैंक से ऋण कब मिलेगा
Dairy form kholna chahta hun
Anilkumarchriwal82@gmail.com