Business Ideas: आज हम आपके एक बेहतरीन बिज़नस आईडिया के बारे में बता रहे है। जिसे आप मामली निवेश के साथ लाखो रूपए का बिज़नस खड़ा कर सकते है। इस बिज़नस में आपको 25000/- के निवेश के साथ सालाना 03 लाख रूपए तक का Return ले सकते है। इस बिज़नस में आपको सरकार की और से सब्सिडी मिलेगी जिससे आपको कोई बड़ी राशि खर्च करने की जरूरत नही होगी।
मछली पालन का बिज़नस
आज हम आपको मछली पालन के कारोबार (Fish Farming Business) के बारे में।
वर्तमान में किसान सब्जी के अलावा मछली पालन (Fish Farming Business) पर ध्यान दे रहे है। और सरकार द्वारा इस व्यवसाय को कृषि का दर्जा दिया गया है और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार की और से सब्सिडी देकर इस बिज़नस को बढ़ावा दे रही है।
सरकार ने दिया मछली पालन को कृषि का दर्जा
आपको बता दी की सरकार द्वारा मछली पालन के बिज़नस को कृषि का दर्जा दे दिया गया है और इस बिज़नस को बढ़ावा देने के लिए किसानो को सब्सिडी दे रही है। और मछुवारो को insurance Policy भी सरकार की और से दी जा रही है।
मछली पालन से कमाई करने का जरिया
अगर आप एक किसान है और अपनी खेती को आगे बढ़ाना चाहते है और आप किसी बिज़नस आईडिया सोच रहे है तो आपक्जे लिए मछली पालन को शुरू कर सकते है। इसकी मॉडर्न टेक्नोलॉजी आपको बम्पर मुनाफा दे सकती है। और आज काल मछली पालन के लिए Biofloc Technique काफी पोपुलर हो रहा है। और तकनीक से किसान भाई लाखो रूपए की आमदनी कर रहे है।
जानिए क्या है तकनीक?
आपको बता दे की Biofloc Technique एक बैक्टीरिया का नाम है इस तकनीकी के जरिये मछलीपालन को काफी मदद मिल रही है। और तकनीक में बड़े बड़े टैंक में मछलियों को डाला जाता है और इस टैंक में पानी निकालने,डालने और आक्सीजन देने की अच्छी व्यवस्था होती है। Biofloc Bacteria मछली के मल को प्रोटीन में बदल देना है जिसे मछलिया वापस खा लेती है इससे आपको कम दाने की जरूरत होगी और पानी में कोई गंदगी नही होगी।
NFDB के अनुसार अगर आप 7 टैंक से अपना कारोबार शुरू करते रही तो आपको इन्हें सेट करने के लिए 7 लाख रूपए की लगत आयेगी आप इसे कम या और अधिक ज्यादा भी कर सकते है वो आपके बजट के अनुसार होगा। इसके अलावा आप तलब बनाकर भी मछलीपालन कर मोटी कमाई (Earn Big Money) कर सकते है।