Manrega Rojgar Yojana 2023: अगर आप भी महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लाभार्थी है तो आप भी अपने जॉब कार्ड की लिस्ट यहाँ पर दिए गये लिंक के माध्यम से आसानी से अपने जॉब कार्ड की पूरी डिटेल्स जान सकते है। और आपके द्वारा मनरेगा पर किये गये कार्य और आपके द्वारा लिए गये कार्य के पेमेंट और कार्य करने की दिवस से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी और लिस्ट आपको यहाँ पर दी गई है। जहाँ से आप अपने जॉब कार्ड की जानकारी हासिल कर सकते है।
Narega Jobcard List 2023
Name of Scheme | MANREGA |
Working Area | All India |
Manrega Labor Daily Paid Amount | 255/- |
Establishment | 2006 |
Official Website | https://nrega.nic.in/ |
Manrega Yojana
सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले मजूदरो की दिहाड़ी को बढ़ाया गया है। पहले मनरेगा मजूदर को 182 रूपए के हिसाब से भुगतान किया जाता था जो अब 220 रूपए के हिसाब से किया जायेगा। इस योजना के तहत आने वालो पांच करोड़ लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर सरकार का ये फेसला जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए लिए गया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
मनरेगा योजना के तहत गरीब परिवार के लोगो को 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा दिया जाता है। जिसे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनयम नाम दिया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को सबसे पहले 02 फरवरी 2006 को देश के 200 जिलों में लागु की गई थी। जिसके लिए राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 पारित किया गया था। देश में इसका शुभारंभ आंद्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के नरपाला मंडल के बंदलापल्ली ग्राम पंचायत से शुरू किया गया था।
राजस्थान ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2006
मनरेगा योजना को देश में 01 अप्रैल 2008 को सम्पूर्ण देश में लागु कर दिया गया था। जिसे आज पुरे 12 वर्ष हो गया है। वर्ष 2009 -10 में इस योजना का नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना गारंटी योजना कर दिया गया था। राजस्थान में योजना की शुरआत 02 फरवरी 2006 को माकड़ा देव ग्राम पंचायत से हुई थी। राजस्थान में इस योजना को राजस्थान ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम से लागु किया गया था। भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में ये पहली योजना है जिसमे काम के अधिकार को क़ानूनी बाध्यता की गई है।
Narega Jobcard List 2023
नरेगा योजना का मुल उदेशय देश में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपबल्ध करना और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाना ही इस योजना क मुल उदेशय है। इस योजना में हर परिवार जिसके पास मनरेगा जॉब कार्ड के पंजीकरण कराया हुआ है वो परिवार 100 दिन का रोजगार पाने का अधिकारी है। जिसको क़ानूनी मान्यता दी गई है। नरेगा कार्ड धारक रोजगार के लिए मांग करने पर उसे मनरेगा योजना के तहत 100 का रोजगार दिया जायेगा।
नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये
जॉब कार्ड के लिए आवेदन अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय में किये जा सकते है। जॉब कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक के पास अपना परिवार राशन कार्ड होना जरूरी है। इस अलावा परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। और परिवार के व्यस्यक सदस्यों की सयुंक्त फोटो, आय प्रमाण पत्र , बैंक पास बुक की प्रति ये इतने कागजात नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है। मनरेगा जॉब कार्ड बन जाने के बाद आवेदक ग्राम पंचायत में सादे कागज में लिखकर रोजगार की मांग आवेदक द्वारा की जा सकती है।
नरेगा जॉबकार्ड सूची 2023
Narega Jobcard List 2023:जो मजूदर नरेगा में काम करता है और अपने जॉब कार्ड के स्टेटमेंट को देखना चाहता है। तो वो लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से देख सकते है या जो लोग मोबाइल यूजर नहीं है वो अपने नजदीकी साइबर कैफ़े पर निकलवा सकता है। अब तो मनरेगा की राशि सीधे कहते में आ जाती है लेकिन पहले ये राशि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दी जाती थी जो मजूदर तक या तो पहुँचती नहीं थी या उसे पुरी राशि नहीं मिलती थी। तो उस समय जॉब कार्ड के स्टेटमेंट से पता लगता था की कितनी राशि आपके नाम से आयी है।
मनरेगा सूची अपने मोबाइल से कैसे देखे।
- 1.मनरेगा जॉब कार्ड की सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर क्लिक करना है।
2.इसके बाद साइट के होम पेज के लेफ्ट साइड बार में job cards पर क्लिक करना है।
3.अब आपको नई पेज पर अपने राज्य सेलेक्ट करना है।
4.राज्य सेलेल्क्ट करने के बाद आपको नए पेज पर साल का चयन करना है आप किसी भी साल का चयन कर सकते है आपको लिस्ट पूरी ही मिलेगी।
5.उसके बाद आपको आपका जिला सेलेल्क्ट करना है।
6.फिर तहसील सेल्क्ट करनी है।
7.बाद में ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी है।
8.अब प्रोसेस्ड बटन पर क्लिक क्र आगे बढ़ना है।
9.अब आपके पास आपके पूरी ग्राम पंचायत की लिस्ट आएगी इसमें से आप आपके नाम या नरेगा जॉब कार्ड से अपनी सूची को ढूंढ कर अपने जॉब कार्ड का स्टेटमेंट देख सकते है।