Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2021-23 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो छात्राये इस छात्रवृति योजना के लिए पात्र है वे छात्राये इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित तिथि में ऑनलाइन भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको आवेदन लिंक और आवेदन करने की सामान्य जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
Previous Articles
छात्रवृति/स्कूटी का नाम | वर्ष | पोर्टल शुरू करने की तिथि | पोर्टल बंद करने की अंतिम तिथि |
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना | 2021-22 | 12 Jan. 2023 | 31 Jan. 2023 |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
- उच्च शिक्षा विभाग 12th पास सभी वर्ग की छात्राये: 12 Jan. to 31 Jan. 2023
- अनुसूचित जाति वर्ग की 12th पास छात्राओं हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग:12 Jan. to 31 Jan. 2023
- सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग EBC की 12th पास छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग:12 Jan. to 31 Jan. 2023
- अल्पसंख्यक वर्ग की 12th पास छात्राओं हेतु अल्पसंख्यक मामलात विभाग:Available Soon
- अनुसूचित जनजाति वर्ग की 12th पास छात्राएं:12 Jan. to 31 Jan. 2023
- अनुसूचित जनजाति वर्ग की 10th पास छात्राएं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग:12 Jan. to 31 Jan. 2023n
योजना का उदेश्य
राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को राजकीय विद्यालयो में कक्षा 9th से 12th तक नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लेकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करना , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा तथा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लेन और उसमे पर्तिस्पर्धा की भावना विकसित करना, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करना है एवं शिक्षा हेतु वाहन उपलब्ध करवाना है।
योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण का देय लाभ
राजस्थान मूल की वे छात्राऐ जिन्होंने राजकीय विधालय से कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन पूरा किया है। और कक्षा 12th में 75% या उससे अधिक अंक अर्जित किया है। और राजस्थान में स्थित राजकीय महाविद्यालय, राज्य वित्तपोषित, यूनिवर्सिटी में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत होने वाली बालिकाओ को जिलेवार वरीयता अनुसार 1650 स्कूटी (प्रत्येक जिले में 50 स्कूटी) स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जाती है।
यदि पूर्ण प्रयास करने के बाद भी राजकीय महाविद्यालयो, राज्य वित्तपोषित विश्वविधालयों में अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन पूर्ण या सही प्राप्त नहीं होते है तो जितने आवेदन पकम प्राप्त होते है उतनी स्कूटी वरीयता के आधार पर राजकीय महाविद्यालयो, राज्य वित्तपोषित विश्वविधालयों अध्ययनरत छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल एक बार ही, तथा छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
स्कूटी वितरण के नियम और शर्ते
- छात्रा को स्वीकृत स्कूटी का रजिस्ट्रेशन की दिनांक से तीन वर्ष तक बेचान नहीं किया जा सकता है।
मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में पात्रता
- बालिका द्वारा कक्षा 9 से 12 तक की पढाई राजकीय विद्यालय से की हो।
- बालिका द्वारा RBSE बोर्ड में कक्षा 12 में 65% और सीबीएसई बोर्ड में 75% या उससे अधिक अंक अर्जित किया हो।
- वर्तमान में बालिका राजकीय या राज्य सरकार द्वारा किसी वित्तपोषित महाविद्यालय में अध्ययनरत हो।
- छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
- योजना का लाभ विवाहित, अविवाहित, विधवा को देय होगा।
- जिन छात्राओं को अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति या सरकारी लाभ ,मिल रहा है वे छात्राये इस योजना के लिया पात्र नहीं है।
- योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षिक वर्ष में किसी भी वर्ष में अंतराल (गैप) होने वाली बालिकाएं इसके लिए पात्र नहीं होंगी।
मेधावी छात्रा योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- बालिका का कक्षा 9 से 12 तक राजकीय विद्यालय मैं पढ़ने का प्रमाण पत्र संस्था प्रधान द्वारा जारी।
- 12 कक्षा पास करने की अंकतालिका की स्व प्रमाणित फोटोप्रति।
- राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन लेने की फीस रसीद।
- मूल-निवास प्रमाण पत्र।
- छात्रा के माता-पिता के आयकरदाता नहीं होने का स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड की स्व प्रमाणित प्रति।
- भामाशाह/जन आधार कार्ड।
- बालिका द्वारा किसी अन्य प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं लेने का प्रमाण पत्र।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत ईमित्र कीओस्क पर निर्धारित तिथि में किसी भी समय किया जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको सभी प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी आपको ऊपर के पेराग्राफ में दे दी गई है। इसके अलावा आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है।
Join Telegram | Click Here |
More Scholarship Details | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Very good
Sir, medhavi chatra wale form bharna shuru ho gye kya . Last date kab ki h. Sir, mere 12th me 86% aaye the 2020 me .
Mere 83.80 h scooti ka form bhr sakti hu kya
Mene 9th or 10th private schl se ki h kya me scuti ka form nhi bhr skti kya ?
Mere 12th me 85.20%bne h
Jldi btaona
Hm janral h hme scoote milegi kya
Medhavi escuty yojana ke form kab
Chalu honge
Medhavi scooty yojna kb shuru hogi sir?
Sir ye yojna private school vale students ko nhi h kya
Last Date kab h kind update
Kindly update
I got 96percent in 10 rbse and iam a general category can I apply when is its last date
College me 72 % says ha unake liye koe yojana hai kya
sir mera regular form nhi bharvaya h kya mujhe scooty mil sakti h
11th class ke from kab shayri hoge
50000