MGSU Supplementary Form 2021: महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर से सबन्धता रखने वाले कालेजो में पढने वाले छात्रों के सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है जो छात्र वर्ष 2020-21 में फाइनल इयर में रिजल्ट Supplementary आया है वे छात्र अपना Supplementary फॉर्म 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन भर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 06 जनवरी 2022 से करने जा रही है। इस आर्टिकल में आपको फॉर्म भरने से सबंधित जानकारी दी जा रही है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। किसी छात्र को यदि फॉर्म भरने में कोई परेशानी आ रही है तो वे छात्र यूनिवर्सिटी से सम्पर्क करे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
MGSU Supplementary Form 2021
Previous Articles
REET 2021 Official Notification Out Apply Online Application
Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021 Official Notification Out
Supplementary Exam Form Fee
BA/B.Sc./B.Com/B.Sc. Home Science/BA Hons History/BCA.BBA/BFA फाइनल इयर के लिए 370 रूपए एग्जाम फीस निर्धारित है इसके अलावा LLB 3rd Year & BA/B.Ed. Course के लिए 450 रूपए निर्धारित है .
Online Application Important Dates
Supplementary एग्जाम फॉर्म 07 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की ऑफिसियल वेबसाइट www.univindia.net पर भरे जायेंगे . 20 दिसंबर तक अपनी कॉलेज मेंं जमा करवाए।
How to Fill Supplementary Exam Form 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र सबसे पहले MGSU की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.univindia.net/ पर विजिट करे।
- इसके बाद छात्रों को Supplementary Exam Form 2021 पर क्लिक करना है।
- अब आपको जिस एग्जाम का आवेदन करना है उसका चयन कर Processed पर क्लिक करे।
- अब आपको Main Exam का रोल नंबर भरना है बाद आपके जिस सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री या PPTO है उसकी जानकारी आपको दिखाई देगी आपको इसे वेरीफाई कर सबमिट करना है
- अंतिम स्टेप में Make Payment पर जाकर फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है .पेमेंट हो जाने के बाद आपको फॉर्म भरा हुआ मन जायेगा
- अब आपको फॉर्म का प्रिंट कर पूर्व की अंकतालिका की स्व प्रमाणित प्रति लगाकर सबंधित कॉलेज में जमा करवाए और एक प्रति अपने पास रखे एडमिट कार्ड निकालने के लिए .
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | mgsubikaner.ac.in |
Hello ji selectARTS B.Com.B.SC.
Select Class for Exam Form
Error: Class Not Available
aa rha h
BHAI MERE WALE ME BHI YHI AA RHA HA