स्नातक फार्मेसी अभिरुचि परीक्षा (GPAT 2023) के ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मांगे गए है। NTA GPAT 2023 परीक्षा का आयोजन M. Pharma कार्यक्रमों का आयोजन में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि में ऑनलाइन भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और पात्रता के बारे में जान ले ऑनलाइन आवेदन केवल ऑफिसियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर ही किया जा सकते है। इसके अलावा किसी अन्य साइट पर आवेदन मान्य होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
NTA GPAT 2023
Previous Articles
GPAT 2023 Online Application Fee
GPAT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुषो को 2000/- रूपए और महिलाओ को 1000 रूपए शुल्क भुगतान करना होगा इसके अलावा अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रूपए शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
Important Dates for Online Application
ऑनलाइन आवेदन 13 Feb 2023 से 06 March 2023 तक होने और फीस भुगतान 06 March 2023 तक किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 07-09 March 2023 तक किया जायेगा और परीक्षा का आयोजन सबंधित जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी जिसके लिए आप समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
GPAT 2023 के लिए अभ्यर्थी एक ही फॉर्म भर सकते है। एक से अधिक फॉर्म भरे जाने पर फॉर्म को रद्द कर दिया जायेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से नहीं।
NTA GPAT 2023 Eligibility
The Candidates Must hold a Bachelor’s Degree in Pharmacy (4 Years after 10+2 Including Lateral Entry Students) OR Equivalent From a Recognized University Candidates Appearing for the Final Year Bachelor Degree B. Pharmacy (10+2+4) Whose Result Will be Declared Before Commencement of Admission for Academic Years 2023-24 Can Also Apply for GAPT 2023 CBT Test.
B.Tech (Pharmaceutical & Fine Chemical Technology)/Equivalent Candidates are Not Eligible to Apply the Candidates Must be a Citizen of India.
Exam Pattern

Join Telegram | Click Here |
Current Vacancy | Click Here |
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | gpat.nta.nic.in |