NTA JEE Mains 2023:National Testing Agency NTA द्वारा JEE 2023 (Joint Entrance Exam) के Session 2nd के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि में ऑनलाइन भरवा सकते है। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़कर सम्पूर्ण जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और फीस के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ऑनलाइन आवेदन करे। ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2023 से 12 मार्च 2023 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है जहा से आप पूरी जानकरी हिंदी में प्राप्त कर सकते है।
Previous Articles
NTA JEE 2023 Educational Qualification
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष कक्षा साइंस संकाय पीसीएम से पास या अपीयर होना चाहिए।
Application Fee for JEE 2023
पहले पेपर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC के पुरुषो को 650/- रूपए और किसी भी श्रेणी की महिला और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 325 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। और पेपर I और II के लिए सामान्य और OBC के पुरुषो को 1300/- रूपए और किसी भी श्रेणी की महिला और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 625/- रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से भरा जा सकता है।
Important Dates for Online Application
- Online Application Starting Date: 14 Feb. 2023
- Online Application Last Date: 12 March 2023
- Complete Online Form Last Date: 12 March 2023
- Announcement of the City of Examination: Second Week of Jan. 2023
- Online Exam Date: 06,08,10,11,12 April 2023
- Admit Card Available: Before 10 Dayes Of Examination
- Result Announce Date: Notified Later
JEE 2023 Exam Pattern
शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 2019 से JEE परीक्षा आयोजन का कार्यभार National Testing Agency को सौंपा गया है। JEE परीक्षा में दो पेपर होते है। बी.टेक, NITs, IIITs और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानो CFTIs आदि में पूर्वस्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। साथ यह परीक्षा JEE Advanced के पात्रता परीक्षा के लिए भी अर्हता निर्धारित IIT में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Exam Pattern & Syllabus
How to Apply Online Application
ऑनलाइन आवेदन करे के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाना है और Apply for JEE (Main) 2023 पर क्लिक करना है। और इसके बाद आपको अपना पंजीकरण करना है। पंजीकरण के बाद आपको अपने पॉसवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन को भरकर फोटो सिग्नेचर को उपलोड को अपलोड कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना है और आवेदन का प्रिंट लेना है आपका आवेदन पूर्ण है।
Join Telegram | Click Here |
Current Vacancy | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | jeemain.nta.nic.in |
4 thoughts on “NTA JEE Mains 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया JEE Mains का नोटिफिकेशन, 14 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन”