PM kisan Samman Nidhi e-KYC Process:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त अपने खाते में पाने के लिए अब किसानो को अपनी E-kyc करवानी होगी। बिना E-kyc के अगली क़िस्त आपके अकाउंट में नहीं आएगी इसलिए जो भी किसान इस योजना का लाभ ले रहे है। वे जल्द से जल्द अपनी KYC को पूरा कर होने वाली असुविधा से बचे। KYC पूरी करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स और लिंक दिया गया है। जिससे आप अपने मोबाइल से भी आसानी से E-KYC को पूरा कर सकते है। अब किसान प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना की ई-केवाईसी को 31 अक्टूबर 2022 तक पूरा कर सकते है।
Table of contents
How to Complete PM Kisan E-KYC
- सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करे।
- अब आपको होम पेज पर Farmer Corner के टॉप लिंक e-KYC के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको किसान का आधार नंबर डालना है और कैप्चा भरकर Search पर क्लिक करना है।
- अगले चरण में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
OTP आने के बाद आपको OTP डालकर Submit Auth पर क्लिक करना है। आपकी e-KYC पूर्ण हो जाएगी और आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
PM kisan Samman Nidhi -PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की रुकी हुई क़िस्त किस प्रकार से वापस चालू करवा सकते है। इसके लिए किसानो को PM किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर अपनी आधार डिटेल्स को भरे गए फॉर्म के अनुसार भरे।
PM Kisan
जिन किसानो की क़िस्त रुकी हुई है उनको कुछ दिनों पहले SMS द्वारा सूचित किया गया था। जिसमे लिखा गया थे की आपकी आधार और भरे गए फॉर्म में विसंगति होने के कारन आपकी क़िस्त रोक दी गई है तो जिन किसानो को ये SMS आया है उनको इस लिंक https://www.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx पर जाकर क्लिक कर अपनी आधार डिटेल्स को सही कर लेना है।
पर जाकर अपना आधार नंबर एंटर कर मांगी गई जानकारी फॉर्म में भर दे और सबमिट कर दे उसके बाद कुछ दिनों में आपकी रुकी हुई क़िस्त शुरू हो जायगी और आपके बैंक कहते आपकी राशि भेज दी जायगी।
PM kisan Samman Nidhi
आपको बता दे की राजस्थान में अब तक करीब 12 लाख 37 हज़ार किसानो की क़िस्त रुकी हुई है इसके आवेदन आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से या आपने किसी नजदीक साइबर कैफ़े या ईमित्र कीओस्क पर जाकर भी अपना जाकर अपडेट फॉर्म अपडेट करवा सकते है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status
और जिन लोगो ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है वो भी अपना फॉर्म PM किसान सम्मान निधि पोर्टल पर भरवा सकते है
आपको बता दे की ये राशि भारत सरकार द्वारा दो-दो हज़ार रूपए की तीन किस्तों में मिलाकर 1 वर्ष में 6000 रूपए की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।
राजस्थान में इस योजना की लिए 67 लाख 69 हज़ार लोगो ने इस योजना के लाभ के लिए आवेदन किये है और इनमे से 62 लाख आवेदन स्वीकार किये है। और अब तक 58 लाख 81 हज़ार आवेदन PM किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है।
alamansaripakur@gmail.com
I have been not received any stalment “pmkisan saman yojna benefit give me options for crection
At barigovindpur po jamalpur di Munger pin code 811214