Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो के फसल खराबे का उचित मुहावजा दिया जाता है। जैसे कम बारिश, ज्यादा बारिश, ओलावर्ष्टि, बेमौसम बारिश, टिड्डी दलों का हमला आदि हो जाने पर किसानो को उन फसलों का उचित मुहावजा दिया जाता है। इस योजना का उदेश्य किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार और खेती करने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाती है। राजस्थान में करीब ढाई लाख किसानो के लिए 750 करोड़ रूपए का फसल बीमा योजना का क्लेम होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 250 रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को PMFBY पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होता है और प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, प्रमाणित जमाबंदी और एक स्वघोषणा पत्र साथ में लेकर CSC केंद्र या ईमित्र कीओस्क पर जाकर ऑनलाइन करवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ) के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 July 2022 है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2022
Previous Articles
Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana List 2022-23 राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना लिस्ट 2022-22
Govt College Kolayat Cut-Off Merit List 2022 राजकीय महाविद्यालय कोलायत एडमिशन 2022 -22
Berojgari Bhatta Status Check, किस किस को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता ऐसे चेक करे अपने मोबाइल फ़ोन से
Aadhaar Card Reprint Order यदि आपका आधार खो गया है तो ऐसे प्राप्त करे @ Uidai.Gov.In
Northeast Frontier Railway NFR Recruitment 2022 Apply For 4499 Apprentice Vacancies
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 का प्रीमियम देखने के लिए PMFBY के कैलकुलेटर का उपयोग कर अपने भूमि के क्षेत्र के अनुसार बीमित राशि का पता किया जा सकता है। जिसकी मदद से आप आसानी से बीमित राशि का पता कर सकते है। Check Premium Amount-Click Here
इस योजना में बीमा योजना का क्लेम फसल बिजाई से लेकर फसल कटाई तक के बीच में होने वाले नुकसान से भरपाई सरकार द्वारा इस योजना एक माध्यम से दी जाती है। कितनी भरपाई होगी इसकी सूचना आपको द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में भूमि के रिकॉर्ड के अनुसार पटवारी/कम्पनी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है। किसानो की फसलों का क्लेम प्राकृतिक आपदा के नुकसान के अनुसार सरकार की निर्धारित पॉलिसी के आधार पर दिया जाता है।
Prdhanmantri Fasal Bima Yojana 2022 Premium Amount
प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने के लिए किसानो को PMFBY पोर्टल पर जाकर नाम मात्र का भुगतान करना होता है जो बीमित राशि का 2 प्रतिशत खरीफ की फसल और 1.5 प्रतिशत खरीफ की फसल का होता हैं। वाणिज्यिक और बागवानी फसलों की बीमित राशि का 5% प्रीमियम भरना होता है। इस योजना के असंदान राज्य और केंद्र सरकार का 50:50 प्रतिशत होता है।
- खरीफ की फसल के लिए बीमित राशि एक 2%
- खरीफ की फसल के लिए बीमित राशि का 1.5%
- वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए बीमित राशि का 5%
PMFBY ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदक के खुद के द्वारा PMFBY पोर्टल पर या किसी साइबर कीओस्क या CSC सेण्टर पर भरे जा सकते है। इसके अलावा इसका आवेदन बैंक में भी किया सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खेत की जमाबंदी नकल साथ में होनी जरूरी है। आवेदन करने के स्टेप्स निम्न है।
आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा।
इस साइट के होम पेज पर आवेदक को अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको अपनी सारी मांगी गई डिटेल्स के साथ अकाउंट बनाना है।
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको इस अपना आवेदन फॉर्म के लिए लॉगिन फॉर्म पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
![Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021 [PMFBY] प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 पात्रता, आवेदन फॉर्म](https://www.rojgarsmachar.in/wp-content/uploads/2020/08/PMFBY-Login.png)
लॉगिन करने के बाद आपको फार्मर कार्नर पर जाना होगा और PMFBY के लिए ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई करना होगा।
फॉर्म को पूर्ण रूप से भर देने के बाद आपको सभी जानकारी जाँच कर लेने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का स्टेटस कैसे देखे
स्टेटस देखने के लिए आवेदक को PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर Application Status के लिंक पर क्लिक करना है।
पेज खुलने के बाद आपको इस पर अपने फॉर्म का रसीद नंबर डालकर कैप्चा भरकर सबमिट करना है आपके फॉर्म का स्टेटस आपको दिखाई देगा।
PMFBY Official Website-https://pmfby.gov.in/, http://agriculture.rajasthan.gov.in/
1 thought on “Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 [PMFBY] प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 पात्रता, आवेदन फॉर्म”