Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत दूसरे चरण के रूप में कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों को घेरलू रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। जिसमे उन्हें एक चूल्हा और एक भरा हुआ गैस सिलेंडर दिया जाता है। उक्त योजना के अंतर्गत वंचित और पात्र परिवार अपना ऑनलाइन आवेदन अपने स्तर पर या अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन भरवाया जा सकता है। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 2.0 के अंतर्गत भी एक चूल्हा और एक भरा हुआ सिलेंडर दिया जायेगा। उक्त योजना में लाभार्थी को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। और सब्सिडी पहले से ही सभी प्रकार के गैस कनेक्शन पर बंद कर दी गई है।
Previous Articles
Berojgari Bhatta Status Check, किस किस को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता ऐसे चेक करे अपने मोबाइल फ़ोन से
RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2021-22 दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा राजुवास बीकानेर
Devnarayan Gurukul Yojana Online Form 2021 देवनारायण गुरुकुल योजना ऑनलाइन फॉर्म 2021
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 Eligibility
PM Ujjwala Yojana 2022 2.0 का लाभ केवल महिला लाभार्थी को ही दिया जाता है और एक महिला को केवल एक ही कनेक्शन या एक ही बार फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा महिला का नाम पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। और महिला परिवार की श्रेणी BPL परिवार, SC/ST/MBC प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, अन्तोदय, अन्न योजना के लाभार्थी आदि प्रकार के लोगो को इस योजना में शामिल किया गया है।
- Applicant (Women Only) Must have Attained 18 Years of Age.
- There Should Not any Other LPG Connection From Any OMC in the Same Household.
Adult Women Belonging to any of the Following Categories- SC/ST, PM Awas Yojana (Gramin), Most Backward Classes MBC, Antoday Anna Yojana, Tea & Ex-Tea Garden, Forest Dwellers, People Residing in Islands and River Islands, Enlisted Under SECC.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 जरूरी दस्तावेज
- Know Your Customer (KYC)
- Aadhaar Card of Applicant as Proof of Identity and Proof of Address in Card Applicant is Residing at the Same Address as Mentioned in Aadhaar.
- Ration Card Issued by the State Form Which Application Being Mad/Other State Govt Document Certifying Family Composition/Self Declaration as Per Annexure I
- Aadhaar Card of Beneficiary and Adult Family Members Appearing in Documents as SI.3.
- Bank Account Number & IFSC Code
- Supplementary KYC to Support Status of the Family
How to Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन भरने से पहले आप अपनी पूर्ण पात्रता की जाँच कर आवेदन करे। आवेदन करने की जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपको Apply Online Application Ujjawala Yojana 2.0 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको तीन प्रकार के गैस एजेंसी के लिंक मिलेंगे आपको अपनी इच्छित और आपके नजदीकी उपलब्ध एजेंसी पर क्लिक करना है।
- अब आपको चयन करने के बाद आपके पास ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक ओपन होगा।
- खुले हुए नए एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सभी प्रकार की जानकारी सही सही भरकर फॉर्म का सबमिट करना है।
- आपका फॉर्म मैनुअली चेक होने के बाद आप यदि पात्र पाए जाते है तो आपका फॉर्म Approve हो जाता है। और आपको कनेक्शन मिल जाता है।
- इसके अलावा आप यदि ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ लगाकर अपने नजदीकी एजेंसी को जमा करवा देने है जिससे आपको कनेक्शन मिल जाता है।
Apply Now | Click Here |
Download Offline Application | Click Here |
Official Website | https://www.pmuy.gov.in |
1 thought on “Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 Apply Online Application Form प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023”