PVC Aadhaar Card Reprint यदि आपका आधार खो गया है तो ऐसे प्राप्त करे

Rojgar Samachar Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result

PVC Aadhaar Card Reprint यदि आपका आधार खो गया है तो ऐसे प्राप्त करे @ uidai.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Follow Now

PVC Aadhaar Card Reprint: आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए एक पहचान और वित्तीय सेवाओं में के लिए काम में लिया जाता है। आज हर आदमी के आधार कार्ड अपने पॉकेट में रखना अनिवार्य हो गया है। लेकिन आधार कार्ड गम हो जाने या पुराना होकर ख़राब हो जाने के बाद आधार को दोबारा प्रिंट करने के लिए UIDAI द्वारा आधार कार्ड को PVC कार्ड पर प्रिंट करने की सेवा लोगो को दी है जिसकी मदद से आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से 50 रूपए का शुल्क भुगतान कर अपने डाक पते पर अपना PVC कार्ड 05 कार्य दिवस में मंगवा सकते है। यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो भी आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है। PVC Aadhaar Card को रीप्रिंट करने की पूरी प्रोसेस आपको नीचे दी गई है। जहां से आप आसानी से अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते है।

Aadhaar Card Reprint Order Find Your Lost Aadhaar Card- आधार कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक फोटोयुक्त पहचान पत्र है जो आपको प्रूफ करने के लिए आपके फिंगर प्रिंट का उपयोग करती है आधार कार्ड आज के टाइम हर आदमी के पास मोजूद है और जिनके पास नही है उनको किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बनवाना जरूरी है| आज कल किसी भी कार्य के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है|

Order Aadhaar Card Reprint

PVC Aadhaar Card Reprint :आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर सेवा आधार नंबर पंजीकरण करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड पुन: UIDAI द्वारा बहुत ही कम शुल्क देकर ऑनलाइन अपने पंजीकृत पते पर मंगा सकते है | ये सेवा उन लोगो के लिए जारी की गई है जिनका आधार कार्ड गुम हो गया हो या चोरी हो गया है या पुराना होकर फट गया है तो आप 5 से 7 दिन में नया आधार कार्ड मंगवा सकते है |

PVC Aadhaar Card Reprint

पहले ये सेवा UIDAI के पोर्टल पर ये सेवा नही थी | तब आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को डाउनलोड कर इसे पहचान के तोर पर कम में लिया जाता था लेकिन अब आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को ओरिजिनल न मानते हुआ इसे वेरीफाई नही किया जाता है तो UIDAI द्वारा ये सर्विस शुरू की गई है|

इस सर्विस ए माध्यम से आप UIDAI को 50 रूपए का शुल्क देकर आप आधार कार्ड रीप्रिंट का आर्डर दे सकते है| आधार कार्ड 5 से 7 दिन में अपने घर मंगवा सकते है

आधार कार्ड रीप्रिंट के आर्डर के लिए आपके पास 12अंको का आधार कार्ड नंबर , 16 अंको का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या एनरोलमेंट रसीद 28 अंको की आपके पास होनी जरूरी है|

आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर के लिए आपके पास एक मोबाइल होना जरूरी है जिसके माध्यम से वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करना होगा| ये जरूरी नही है की ये मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक हो आप किसी भी मोबाइल से वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई कर आधार कार्ड का आर्डर कर सकते है|

आप आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर अपने मोबाइल से भी कर सकते है किसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड या कोई ऑनलाइन पेमेंट का माध्यम होना चाहिए |

आधार रीप्रिंट आर्डर करने के लिए आप निचे दी गई जानकारी से आधार रीप्रिंट का आर्डर कर सकते है|

How to Reprint You PVC Aadhaar Card

स्टेप-1 आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए सबसे पहले आपको UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा|

स्टेप-2 वेबसाइट को विजिट करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar के ड्राप बटन पर आर्डर आधार रीप्रिंट पर जाना है|

स्टेप -3 इस पेज पर आपको लॉग इन पर जाकर आपको अपना 12 अंक का आधार नंबर, 16 अंको का VID नंबर या 28अंको एनरोलमेंट नंबर भरकर captcha इंटर करना है इसके बाद आपके आधार नंबर में यदि मोबाइल नंबर अपडेट है तो ठीक है नही तो आप MY MOBILE NUMBER NO REGISTERED के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और कोई भी मोबाइल नंबर आप इसमें डालकर OTP वेरीफाई करना है लॉग इन करना है|

स्टेप-4 अब आपको लॉग इन होने के बाद आपको 50 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना है | यदि आपके मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नही है तो आप आधार की डिटेल्स को जाँच ले और मोबाइल नंबर अपडेट है तो आपको पेमेंट से पहले आपकी डिटेल्स शो हो जाएगी|

स्टेप-5 अब आपको पेमेंट कम्पलीट हो जाने के बाद आपकी रसीद को प्रिंट या सेव करना है | अब आपका आधार आपके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर तक पहुच जायेगा|

Rrder Aadhaar Reprint (Pilotbasis)

  1. यदि आपका आधार कार्ड तय टाइम में नही आता है तो आप रसीद के नंबर से अपना आधार स्टेटस भी देख सकते है |
  2. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप 1947 कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है या हमारे कमेंट बॉक्स में भी आप कमेंट कर सकते है हम आपको रिप्लाई जरुर करेंगे
  3. ये जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अन्य मित्र दोस्त को भी शेयर करे

Aadhaar Card Reprint Link- https://resident.uidai.gov.in/order-reprint

UIDAI Official Website- https://resident.uidai.gov.in/

1 thought on “PVC Aadhaar Card Reprint यदि आपका आधार खो गया है तो ऐसे प्राप्त करे @ uidai.gov.in”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Follow Now