Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022: राजस्थान में राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले साधन विहीन बालिकाओ को बालिका शिक्षा फाउंडेशन की तरफ से आवेदन मांगे गए है। राजकीय विधालयो में नामांकन बढ़ाने, ठहराव बढ़ाने तथा साधन विहीन बालिकाओ को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रधान करने के लिए राजस्थान में आपकी बेटी योजना संचालित है। उक्त योजना के लिए योग्य बालिकाओ के आवेदन निर्धारित तिथि में स्कूल स्तर पर भरे जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बालिकाएं जिनके माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक का निर्धन हो गया है। उन बालिकाओ को योजना में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। दुसरी प्राथमिकता BPL परिवार बालिकाओ तथा तीसरी प्राथमिकता ऐसी बालिकाओ को दी जाएगी जिनके माता-पिता में से किसी एक का निर्धन हो उनके परिवार की वार्षिक आय 24000 रूपए से कम है उन बालिकाओ को शामिल किया जायेगा।
Previous Articles
Rojgar Samachar 2022 Hindi Rojgar Samachar PDF Download E-Rojgar Samachar Patra
आपकी बेटी योजना 2022 की पात्रता
बलिको शिक्षा फाउंडेशन की और से कक्षा 01 से 08 तक पढ़ने वाली बालिकाओ को 2100 रूपए तथा कक्षा 9th से 12th तक पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रूपए की नकद आर्थिक सहायता प्रदान जाएगी। उक्त योजना के लिए 17 जनवरी 2022 तक स्कूल स्तर पर आवेदन जायेंगे। आवेदन फॉर्म के साथ बालिका का आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और माता या पिता (कोई एक या दोनों) का मृत्यु प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगानी होगी।
Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022
योजना में पात्र पाई जाने वाली छात्राओं की सूची सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी दोनों को निदेशालय भेजनी होगी। इसमें छात्रा का नाम, पिता-माता पिता का नाम, स्कूल का नाम, कक्षा, घर का पता, BPL कार्ड नंबर, माता-पिता में किसका निधन हुआ है और बैंक अकाउंट सबंधित सूचनाओं का संकलन कर भेजनी होगी जिससे छात्रा के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जा सके।
चयनित छात्राओं की सूची को अंतिम रूप देने के लिए विधालय विकास प्रबंधन समिति अनुमोदन करेंगे इस सूची को संस्था प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। जिलों की सूचना संकलित कर निदेशालय द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेजी जाएगी। जहां से छात्राओं के बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी।
3 thoughts on “Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022 आपकी बेटी योजना 2022 के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को मिलेंगे 2500 रूपए आज ही अपना आवेदन करे”