Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021: राजस्थान आयुर्वेद विभाग द्वारा राजस्थान के 430 आयर्वेद केन्द्रो पर योग प्रशिक्षक के अस्थाई पर विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके लिए राजस्थान राज्य के उस पंचायत समिति के मूल निवासी जहां आयुर्वेद (AHWC) अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 25 मार्च 2021 तक व्यक्तीश या डाक द्वारा फॉर्म जमा करवा सकते है। आवेदन फॉर्म जमा करवाने से पहले अभ्यर्थी अपनी पात्रता की जानकारी कर आवेदन फॉर्म भरे। आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन फॉर्म, ऑफिसियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में दिया गया है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
Previous Articles
UPPSC RO & ARO Samiksha Adhikari Bharti 2021 Apply Online For 337 Posts
Important Dates for Online Application
इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर 25 मार्च 2021 तक व्यक़्तिश या डाक द्वारा जमा करवाया जा सकता है। चयन का आधार विभाग द्वारा दस्तावेजों की जाँच के बाद समिति द्वारा किया जायेगा।
Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021 Age Limit
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
Educational Qualification
Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS)
OR
MA/MSC in Yoga
OR
PG/UG Diploma in Yoga
OR
Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy or B.Sc. Nursing Ayurved
OR
Certificate (Minimum Six Months Regular) in Yoga Science Senior Secondary and above
योग प्रशिक्षक के कार्य
- आयुष हेल्थ अदन वेलनेस केंद्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग प्रशिक्षक सुबह 01 घंटे आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र/स्कूल/सामुदायिक स्थल पर जन-सामान्य को योगाभ्यास कक्षाएं संचालित करना
- सामुदायिक स्तर पर प्रतिमाह कम से कम 02 घंटे का आयुष/योग सबंधित IEC कार्यक्रम जागरूकता अभियान एवं शिविर का आयोजन करना।
- रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग एवं विभिन्न गतिविधियों में चिकित्साधिकारी एवं आयुष कम्पाउडर का सहयोग करना।
मानदेय
योजना की गाइडलाइन के अनुसार योग प्रशिक्षक (पुरुष) को प्रतिमाह 32 घंटे काम करना है जिसके 250 रूपए की दर से 8000 रूपए प्रतिमाह देय है। महिला को प्रतिमाह 20 घंटे कार्य करना है जिसके 250 रूपए के अनुसार 5000 रूपए प्रतिमाह देय है। यह कार्य पूर्णतः पार्ट टाइम मानदेय सेवा के आधार पर एक वर्ष तक या योजना के लागु रहने तक है।
Offline Form | Click Here |
Official Notiifcation | Click Here |
Official Website | health.rajasthan.gov.in |
SC valo ko 5 sal or deona
Yaga trener ka result kb tk aayega