Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता (मुख्यमंत्री युवा संबल योजना) के तहत दिए जाने वाले भत्ते के नियम राज्य सरकार द्वारा 01 जनवरी 2022 को बदल दिए गए है। अब बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को 04 घंटे सरकारी कार्यालय में इंटर्नशिप करनी होगी। जो लाभार्थी पहले से भत्ता ले रहे है। उन्हें अपनी SSO से लॉगिन कर इंटर्नशिप के लिए सहमति देनी होगी। जो लाभार्थी सहमति नहीं देंगे उनका भत्ता बंद कर दिया जायेगा। और जो लोग नया फॉर्म भर रहे है। उनके लिए सहमति की विंडो खुली है। इसके लिए सहमति के बाद ही ऑनलाइन आवेदन जमा हो रहा है। जो लोग सहमति देते है उन्हें 4000 रूपए प्रतिमाह पुरुषो को और 4500 रूपए प्रतिमाह महिलाओ को अधिकतम दो वर्ष भत्ता दियाजायेगा।
अब बेरोजगार भत्ते के लिए बहुत ज्यादा भागमभाग नहीं करनी होगी। क्योकि इंटर्नशिप करने के लिए लोग पीछे हट रहे है। जिस कारण भत्ता लेने वालो की संख्या में कमी हो गई है। जिन लोगो ने प्रोफेशनल कोर्स कर रखा है उन्हें इंटर्नशिप करने की जरूरत नहीं है।
Rajasthan Unemployments Allowance 2023
राजस्थान बेरोजगार भत्ते को लेकर 01 जनवरी 2022 से नियम बदल दिए गये है। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत अब प्रतिदिन 04 घण्टे की इंटर्नशिप पूरी करने वाले युवाओ को ही बेरोजगार भत्ता मिल सकेगा। प्रोफेशनल कोर्स जैसे बी.एड., बी.टेक, MBBS, नर्सिंग और बी. फार्मा या डिप्लोमा पास बेरोजगार युवाओ को बीना ट्रेनिंग के भत्ता मिलेगा। क्योंकि उनकी इंटर्नशिप या प्रशिक्षण इन कोर्स की अवधि के दौरान हो जाते है। अन्य डिग्री पास युवाओ को तीन महीना प्रतिदिन 04 घंटे इंटर्नशिप करनी होगी। नई योजना के अनुसार पुरुषो को 4000 रूपए, दिव्यांग और महिलाओ को 4500 रूपए प्रतिमाह भत्ता दिया जायेगा। प्रदेश में 1.60 लाख युवाओ को भत्ता दिया जा रहा था जिसका दायरा बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। बेरोजगार भत्ते के लिए 6 लाख युवा अभी भी कतार में है।
राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजना (मुख्यमंत्री युवा संबल योजना) का लाभ लेने वाले युवाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किये गए है। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया वही रहेगी लेकिन लाभ प्राप्त करने के नियम और शर्तो में बदलाव किये गए है। नए नियमो के तहत लाभार्थी को लाभ प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी उपक्रम या कार्यालय में कार्य करना होगा जिसके लिए पहले इंटर्नशिप पूरी करनी होगी नए नियमो की जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है जिन्हे आप पूरा पढ़ सकते है।
Annual Income
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार की कुल वार्षिक पारिवारिक आय जन आधार कार्ड के अनुसार माता-पिता, पति-पत्नी, सास-ससुर (विवाहित महिला के लिए) तथा अव्यवस्क बच्चो की आय शामिल होगी।
Who is Unemployment
उक्त योजना में निर्धारित पात्रता में आने वाले राजस्थान के मूल निवासी स्नातक एवं उसके समकक्ष योग्यता धारण करने वाले बेरोजगार जो आवेदन की तिथि की स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो परन्तु आवेदन तिथि तक उसे रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है वो बेरोजगार की श्रेणी में माना जायेगा।
बेरोजगार भत्ता इंटर्नशिप एवं कौशल प्रशिक्षण के साथ दिया जाने वाले भत्ते के रूप में मन जायेगा। यदि कोई बिना इंटर्नशिप या कौशल प्रशिक्षण के लाभ लेना चाहे तो उसके लिए कोई प्रावधान नहीं है। उक्त योजना 01 जनवरी 2022 को लागु कर दी गई है।
कौशल प्रशिक्षण & व्यवसायिक पाठ्यक्रम
कौशल प्रशिक्षण-मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में कौशल प्रशिक्षण से अभिप्राय राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से प्राप्त प्रशिक्षण से है जो प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाये। यह प्रशिक्षण कम से कम 03 माह का होगा। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में व्यवसायिक पाठ्यक्रम का अभिप्राय ऐसा पाठय्रकम जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पास जो सबंधित क्षेत्र में रोजगार के योग्य बनाता हो।
Internship
कार्य के साथ सिखने की वह अवधि जब कोई विद्यार्थी या स्नातक डिग्री धारी बेरोजगार व्यक्ति व्यवहारिक कार्य अनुभव प्राप्त करता है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप से अभिप्राय यह है की बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने वाला आशार्थी प्रदेश के किसी भी राजकीय विभाग/राजकीय उपक्रम में व्यवहारिक कार्य अनुभव हेतु प्रतिदिन 04 घंटे अपने सेवाएं देगा। इंटर्नशिप में चिरंजीवी योजना में हर अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाकर वहा पर लाभार्थी द्वारा कार्य करवाया जा सकता है। राजस्थान सम्पर्क पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के भौतिक सत्यापन का कार्य भी करवाया जा सकता है।
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023
प्यारे दोस्तों आज हम आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में देंगे इस आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े बेरोजगारी भत्ते की योजना माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2012 में शरू किया गया था उस समय ये भत्ता 500 रूपए प्रतिमाह दिया जाता था बाद में इसे सन 2021 में अशोक गहलोत ने पुरुष को 4000 हज़ार और महिला को 4500 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा की थी जो वर्तमान में चल रही है
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023
प्रीवियस आर्टिकल
Apna Khata Land Records Of Rajasthan State Government Of Rajasthan
Shramik Card Scholarship 2022 Rajasthan Online Form श्रमिक कार्ड छात्रवर्ती ऑनलाइन फॉर्म
Rajasthan Old Age Pension Scheme (Vardhavastha Pension) राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन आवेदन
Rajasthan Berojgari Bhatta Form
Berojgari Bhatta:सरकार ने बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाने के साथ ही फ्रॉम भरने और डक्यूमेंट प्रोसेस को भी जटिल कर दिया जिससे कई पात्र लोग भी अभी तक Rajasthan berojgari bhatta फॉर्म नहीं भर पाए है। वो लोग अभी भी फॉर्म भर सकते है शर्त ये है की वे बेरोजगार हो उनके पास किसी भी प्रकार को रोजगार नहीं हो उनके लिए हम इस आर्टिल्स में फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट तैयार करवाने की पूरी जानकरी आपको इस एक आर्टिकल में मिल जाएगी।
सबसे पहले Berojgari bhatta form के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या चाहिए वो आपको तैयार करवाने है।
Unemployment Form Eligibility
- बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल-निवासी होना जरूरी है |
- आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है |
- आवेदक के पास SBI का बैंक खाता होना जरूरी है |
- किसी तरह का कोई रोजगार नही होना चाहिए|
- आयु 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए आरक्षित केटेगरी को आयु में छुट है |
Berojgari Bhatta Important Document
- 10 वी की मार्कशीट
- स्नातक या स्नातकोतर की फाइनल इयर की मार्कशीट यदि सुप्प्लेमेंट्री से पास है तो पास और सुप्प्लेमेंट्री दोनों मार्कशीट
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड /जन आधार कार्ड
- SBI की बैंक डायरी
- मूल निवास प्रमाण-पत्र एमित्र के जरिये बनाया हुआ (डिजिटल मूल निवास)
- दो पासपोर्ट साइज़ नई फोटो
- आवेदक का जाती प्रमाण-पत्र यदि आवेदक SC/ST केटेगरी से है तो
- आय प्रमाण पत्र I और K के फॉर्मेट में
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म
- इन सब के अलावा एक डॉक्यूमेंट जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड , राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक ID की और जरूरत होगी |
आवेदक को आय प्रमाण पत्र फॉर्म किसी ई-मित्रा की दुकान से लेने है या आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इनको भरना है I फॉर्मेट में सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जन्म स्थान आदि भरना है इसके बाद आपको आय विवरण में आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखने है जिनके नाम जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड में है यदि आवेदक का जन आधार का परिवार से अलग बना हुआ है तो आवेदक को आवेदक के जन आधार कार्ड में जितने सदस्य है उनका नाम लिखना है |
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023
यदि आवेदक अपने माता-पिता के साथ जन आधार कार्ड में जुड़ा हुआ है तो आवेदक को अपने पिता की आय भरनी है और खुद के कॉलम में आय शून्य और कार्य की जगह बेरोजगार लिखना है और यदि आवेदक और उसकी पत्नी का अलग जन आधार कार्ड है तो आवेदक को अपनी पत्नी की आय लिखनी है और खुद को बेरोजगार दिखाना है और आय शून्य दिखानी है |
आवेदक को आय प्रमाण पत्र में कुल आय है वो राशन कार्ड की केटेगरी के अनुसार दिखानी है यदि आवेदक का राशन कार्ड BPL, State BPL या अन्तोदय का है तो आवेदक को अपनी आय 50000 रूपए से कम दिखानी है और राशन कार्ड सामान्य केटेगरी का है तो आवेदक को अपनी आय 50000 से उपर दिखानी है |
अब आपको K फॉर्मेट भरना है जो की आप आसानी से भर सकते है सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म और स्व-घोषणा प्रमाण पत्र फॉर्म आपको भरकर नोटरी और दो अन्य उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाने है |
बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF
अब आपको उपर बताये गये डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल में PDF फाइल में बिल्कुल साफ-साफ स्कैन करने है ध्यान रहे फाइल का साइज़ 512 KB से ज्यादा न हो सभी को स्कैन करना है |
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आवेदक को अपनी SSO ID बनानी है यदि आपके पास SSO नही है तो तो नई SSO बना लेवे यदि आप SSO नही बनाना जानते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर SSO बना सकते है- SSO ID Registration Process
SSO ID लॉग इन करने के बाद आपको Employment पर जाना है |

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है इसके बाद Job Seeker पर क्लिक करना है |

यदि आपने पहले से पंजीकरण कर रखा है तो आपको Existing User और नए है तो New Registration पर क्लिक करना है |
अब आपको नए पेज पर खुले फॉर्म को भरना है जिसमे आपके सामान्य जानकारी देनी होगी | इस पेज में आपको NCO कोड का चयन करना है जो आपकी योग्यता के अनुसार होगा जिसे आप ड्राप मेनू से चयन करना होगा | आपको इसमें Employment Status में Unemployment का चयन करना है |
बेरोजगारी भत्ता के बारे में जानकारी
आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखी है तो आपको सबसे पहले Workers Not Classified By Occupations (X) क्लिक करना है |
अब आपको New Worker Seeking Employment (X0) पर क्लिक करना है |
इसके बाद आपको New Worker Seeking Employment (X00) पर क्लिक करना है |
बाद में आपको Workers Without Occupations, Matriculates & above (X001) पर क्लिक करना है |

अब इसमें से आपको आपकी योग्यता के अनुसार NCO कोड का चयन करना है |
अब आपको अपना फॉर्म सबमिट करना है सबमिट करते ही आपका Un-employment नंबर जारी होगा |
बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा
इसके बाद आवेदक को पुन SSO के Employment पर जाना है अब आपकी SSO पर न्यू फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको Unemployment Allowance पर क्लिक करना है और इसके बाद Add न्यू पर क्लिक करना है |

अब ओपन फॉर्म में आपको आपकी यूनिवर्सिटी का नाम बैंक अकाउंट इनफार्मेशन और Marital स्टेटस को सेलेक्ट करना है इसके बाद Check Eligibility पर क्लिक करना है और एक OTP वेरीफाई करना है जो आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा|
OTP वेरीफाई होने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने है और सभी डॉक्यूमेंट के जारी करने की तिथि और डॉक्यूमेंट नुबेर डालकर Upload करना है सारा कम होने के बाद फॉर्म को सबमिट करना है |
अब आपको फॉर्म भरकर तेयार है यदि आपने आर्टिकल में बताये अनुसार सही भरा है तो आपको फॉर्म 100% verified हो जायेगा |
बेरोजगार भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट
Apply Online-https://sso.rajasthan.gov.in/signin
FAQs
Q.1 बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा क्या है ?
Q.2 बेरोजगारी भत्ते में SBI के अलावा कोई अन्य बैंक डायरी मान्य है क्या ?
Q.3 क्या 12 वी पास आवेदक फॉर्म भर सकता है क्या ?
Q.4 बेरोजगारी भत्ता कब तक मिलता है ?
Q.5 बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म कोण भर सकता है ?
Important update
दोस्तों हमें तमाम वो जानकारी जो बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म भरने में काम आती है उन सभी की जानकरी आपको दी है यदि फिर भी आपको कोई संशय है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कोई प्रश्न पूछ सकते है हम आपको इसका उत्तर जरुर देंगे |
Phele 3 saal private nukari ki hui hi.ab berojgar hi sir ab apply kr skate hi.
Kya berojgari batta milega Sir batae
KAR DO
Sir mere berojgar bhata ka from 24.1.2020 submit huaa tha aabhi tk aaprud nahi hu aa he or kb tk hoga
क्या ITI वालो को भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है
Hiiio
Sir Mera pehle berojgari batta AATA tha but ab close ho gya Kya me wapas apply KR skta hu Kyu ki Abhi muje koi job bhi nhi mili he. Acutely sir mene apna from update nhi Kiya tha isliye band ho gya sir
Good afternoon,sir
Sir mene bhi unemployment form apply kiya han usme verify ho gya hai berojagari bhatt kab milega
Help me sir
sare document sahi honge to 5-7 dinao mein ho jayega
Sir मेरा 06-01-2021 को verify हो गया है तो ओर कितना टाइम लग जायेगा करीबन
Sir
Good afternoon
Sir mene bhi unemployment form apply kiya han usme submitted dikha raha han wo verfy kb hoga approved kb hoga kese pata kare
Help me sir
Berojgari Bhatta: Rajasthan Berojgari Bhhata Online Form 2020 EEMS
it is very useful, I also shared it on my facebook.
I also want to help you to make money online: https://bit.ly/30zf4v5
Many thanks! 🙂
mere pas sbbj bank ki diary hai lya sbbj bank ki diary chalegi
hello sir mene be rojgar ka form renew nhi karvaya tha to stopped ho gya he to vaps start karvane ke liya kiya karna pdega
Sair Mera form verified huye 5 mahine ho Gaye abhi tak appruod Nahi huaa kya problem ho Sakti he
Sir mere form ko verified huye 9 mahine ho gaye or apporived nhi huva
सब झूठ है भाई कोई बेरोजगारी भत्ता आने वाला है मैंने भी 2019 में फोरम भर रखा था जुन 2020 में वेरीफाई हो गया है। और अभी अक्टूबर चल रहा है अभी तक ना तो अपलोड हुआ है ना ही पैसे आने की बात हो रही है यह सब सरकार है फर्जी है जो वोट लेने के बहाने लोगों को लुटती रहती है।
और बेरोजगारी भत्ता योजना के चक्कर में मेरे सारे डॉक्यूमेंट भी गुम हो गए अब मुझे पछतावा हो रहा है कि किसी सरकार आई। कक्षा 10 और 12 प्लस बी ए फाइनल की डॉक्यूमेंट गुम हो चुके हैं और बैंक अकाउंट की डायरी भी गुम हो चुकी है अब क्या करना चाहिए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा या डॉक्यूमेंट।अगर कोई सहायता मिलती है तो मेरे उक्त व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी देकर मुझे योजना का लाभ ही लाभ है या डॉक्यूमेंट के बारे में भी बता दें जिससे नए document बनवा सकूं।
7688911285 ,8094800337
बेरोजगारी भत्ता का फोर्म भरे हुऐ दो साल हो गया है अभी तक कोई रिपलाई नही मिली न ही तो पैसा आया है
Sir mene may m bhara tha abhi tk nhi aaya kya kru.please sir kuch btao nA.
अगर ग्रेजुएट होने के बाद आगे की पढ़ाई कर रहे हो,तो क्या बेरोजगारी भत्ता नहीं भर सकते हैं ।
सर जी नमस्कार मैंने बेरोजगारी भत्ता का फार्म 2019 में भरा था जो कि अभी रूपए नहीं मिले हैं
Kalawati
क्या एस बी आई बैंक का खाता अदर स्टेट का चल सकता है का…
nhi ji
Rojgar mahila Bhatta
hello sir mene ITI kiya h kya m berojgaari bhtte ka form bhr skta hu
nhi
Kya bhatta aur scholer dono ak sath le sakte hai
Sir,,,,,,,,mene propheshnal cross kr rakha h ,,,yani,,,b.ed ,,,fir bhi mujhe internship ke liye Bulaya ja raha h ,,,,,,,sir es propheshnal cross se kaise berojgari bhatta utta sakte h ,,,,please Ripley ????