Rajasthan Cast Certificate: अगर आप राजस्थान में SC/ST/OBC/MBC श्रेणी से आते है और आप सरकारी नौकरी की तेयारी कर रहे है या आप किसी अन्य ऐसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे है तो आपको इन योजनाओ का लाभार्थी बनने के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाना जरूरी होता है आप इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको जाति प्रमाण पत्र बनवाना होता है। आज हम आपको Rajasthan Cast Certificate बनवाने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज और बनवाने की प्रक्रिया और इस पर लगने वाले शुल्क की जानकारी इस वेबसाइट में दे रहे है अत: आपको भी अपना नया जाती प्रमाण पत्र बनवाना है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े इसमें आपको Rajasthan Caster Certificate Form PDF का लिंक दिया गया है आप यहाँ से अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते है
Rajasthan Caste Certificate Form Download
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म की जरूरत पड़ती है ये फॉर्म आप यहाँ पर दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है और फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना फॉर्म भरना होता है। आपको अपने जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म अपनी केटेगरी के अनुसार लेना है अगर आप OBC Caste से आते है तो आपको OBC Caste Certificate Form PDF को ही डाउनलोड करना है। अगर आप SC से आते है तो आपको SC Caste Certificate Form PDF को डाउनलोड करना है। सभी श्रेणी के फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक आपको इस वेबसाइट में नीचे तालिका में दिया गया है।
कास्ट सर्टिफिकेट का फॉर्म लेने के बाद आपको अपने फॉर्म को पूरी तरह से भरना है फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरी तरह से सही से एंट्री करनी है। और इसके बाद आपको दो उत्तरदायी लोगो के हस्ताक्षर करवाने है और अपने हल्का पटवारी से रिपोर्ट करवानी है।
Rajasthan Caste Certificate Required Documents
राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपनी Caste के अनुसार अलग अलग प्रकार के दस्तावेज की जरूरत होती है आपको जाती प्रमाण पत्र में काम में आने वाले जरूरी दस्तावेज निम्न है।
- Aadhar Card
- Ration Card
- Jan Aadhaar Card
- Register Mobile Number
- Caste Proof (Mother/Father/Brother/Sister/Jamabandi/Any Other Caste Document)
- Income Certificate (If Are You Belong OBC/MBC Category)
- Application Form
जाति प्रमाण पत्र बनवाने से पहले आपके जन आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए और आपका आवेदन फॉर्म भरे जाने से पहले आपको अपने जन आधार कार्ड की सभी एंट्री को सही करवाना जरूरी है।
अपने फॉर्म में की गई सभी एंट्री को चेक करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज की फोटोप्रति को सलग्न करना है और बाद में आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी एमित्र कीओस्क पर जाकर जमा करवाना है। यहाँ पर आप इस फॉर्म के लिए 50 रूपए का शुल्क जमा कर अपने जाति प्रमाण पत्र का आवेदन लगा सकते है।
Rajasthan Caste Certificate DOwnload
एमित्र पर जाकर अपने फॉर्म का आवेदन करवाने के लिए आपके जन आधार कार्ड या आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल में OTP आएगा इसको आपको वेरीफाई करना है और आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर आपके सर्टिफिकेट के स्टेटस का मेसेज आ जायेगा आपका प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप अपने टोकन नंबर से किसी भी एमित्र कीओस्क पर जाकर 20 रूपए का शूल्क जमा कर अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते है।
Rajasthan Caste Certificate Number
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के नंबर जानने के लिए आपके सर्टिफिकेट के उपरी हिस्से में पहली लाइन में आपके सर्टिफिकेट का नंबर होता है आप यहाँ से देख सकते है और आपके प्रमाण पत्र के टोकन नंबर के आपके प्रमाण पत्र के निचले हिस्से पर लिखे होते है।
Download Caste Certificate Rajasthan By Token Number
आप अपने Caste Certificate को अपने टोकन नंबर से किसी भी ई-मित्र कीओस्क के माध्यम से जाकर या ई-मित्र प्लस मशीन से अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan Caste Certificate Validity
राजस्थान में जाती प्रमाण पत्र की वेध्यता वैसे तो करीब एक वर्ष तक होती है लेकिन इसके बाद किसी भी विभाग में मांगे गये दस्तावेज सूची में आपसे कितना पुराना जाति प्रमाण पत्र माँगा जाता है ये उस विभाग पर निर्भर करता है अगर आप आप लिखित में अपने जाती प्रमाण पत्र को उपलब्ध करवाने का प्रार्थना पत्र देते है और साथ में पुराना जाति प्रमाण पत्र लगा सकते है और इसके बाद निर्धारित समयावधि में आप नया प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।
Central Caste Certificate Download
अगर आपको अपना Centeral Caste Certificate चाहिए तो आपके पास पुराना State का जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे आप नए प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए इसको साथ में लगाकर उपर दी गई सभी प्रक्रिया को फॉलो कर Central Caste Certificate के लिए आवेदन कर सकते है। Central Caste Certificate में आपको Income Certificate की जरूरत नही होती है।
Join Telegram | Click Here |
More Govt Scheme | Click Here |
Rajasthan OBC Caste Certificate Form Download PDF | Click Here |
Rajasthan MBC Caste Certificate Form Download PDF | Click Here |
Rajasthan SC/ST Caste Certificate Form Download PDF | Click Here |
Rajasthan Central Caste Certificate Form Download PDF | Click Here |