Rajasthan Caste Certificate:Caste Certificate किसी भी सरकारी कार्य में आरक्षण लेने के लिए काम आने वाला दस्तावेज है। जिससे राजस्थान और केंद्र सरकार की सभी प्रकार की सरकारी नौकरी, स्कूल, कॉलेज में एडमिशन के लिए जाति प्रमाण पत्र एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। जिससे अभ्यर्थी की जाति का प्रमाण होता है जो ये प्रमाणित करता है की ये अभ्यर्थी किस श्रेणी से सबंध रखता है।
Rajasthan Caste Certificate Online Form
सरकार द्वारा जाति के आधार पर नौकरी देने के लिए आरक्षण व्यवस्था है जिसके अंतर्गत अलग अलग श्रेणी बनाई गई है और उन अलग श्रेणी के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाते है। जैसे OBC अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर और नॉन क्रीमीलेयर , SC अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि की श्रेणी है। आज हम आपको जाति प्रमाण पत्र बनाने के बारे में जानकारी देंगे जाति प्रमाण पत्र में जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी भी देंगे जिससे आप आसानी से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है।
Previous Articles
Gargi Pruaskar Online Form 2021 गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 राजस्थान
Caste Certificate Document Required Documents
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड
- राशन कार्ड
- जाति का प्रमाण जैसे पुराना जाति प्रमाण पत्र (माता, पिता, भाई बहन में से किसी एक का) या जमीन की जमाबंदी
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र (OBC के लिए)
जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ऑनलाइन
Caste Certificate बनाने के लिए आवेदन को अपनी श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म लेना है और उस फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी भरकर फॉर्म पर फोटो लगाकर दो उत्तरदायी व्यक्तित्यों (निर्वाचित या नियुक्त) के हस्ताक्षर करवाकर अपने हल्के के पटवारी की रिपोर्ट करवानी है और इसके बाद फॉर्म में ऊपर दिए गए दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाकर अपने नजदीकी ईमित्र कीओस्क पर जमा करवाना है। जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन हो जाने के 5-7 बाद अपना जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। ईमित्र कीओस्क या CSC सेण्टर के अलावा जाति प्रमाण पत्र का आवेदन नहीं किया जा सकता है।
Rajasthan Caste Certificate
केंद्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए केंद्र के जाति का फॉर्म लगाकर और स्टेट का पुराना जाती प्रमाण पत्र लगाकर स्टेट जाति की प्रोसेस से आप सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है। सेंट्रल जाति के लिए आपके पास स्टेट का नया पुराना कोई भी जाति प्रमाण होना चाहिए।
Married Women Caste Certificate
विवाहित महिला के लिए जाति प्रमाण पत्र उसके पीहर पक्ष से जारी किया जाता है। चाहे उसका ससुराल कहीं पर भी हो OBC श्रेणी का जाति प्रमाण पटरे बनवाने के लिए महिला के पिता के नाम से या उसके खुद के नाम का आय प्रमाण पत्र लगाना होता है और उसके पीहर से सबंधित SDM ऑफिस से जारी होता है।
Caste Certificate Online Form Download
Download Caste Certificate & EWS Certificate New Form | Click Here |
OBC Caste Certificate Form Download | Click Here |
SC Caste Certificate Form Download | Click Here |
ST Caste Certificate Form Download | Click Here |
OBC Central Caste Certificate Form Download | Click Here |
MBC Caste Certificate Form Download | Click Here |
More FAQs for Caste Certificate
आम तौर पर जाति प्रमाण पत्र की वैलिडिटी 01 वर्ष तक होती है। लेकिन कई जगह पर शपथ पत्र देने पर दो वर्ष तक काम चल जाता है। लेकिन SC/ST के जाति प्रमाण पत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम तक होती है।
जाति प्रमाण पत्र अमूमन 4 से 5 दिनों में बन जाता है। इसके अलावा SDM कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के स्वीकृत करने पर निर्धारित करता है। की वो दो दिन में करे या 02 घंटे में। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र का बनना कार्यभार पर भी निर्भर करता है। यदि किसी तहसील कार्यालय में ज्यादा सर्टिफिकेट पेंडिंग है तो ज्यादा टाइम लगेगा और कम है तो कम टाइम लगेगा।
OBC जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास पुराना जाति प्रमाण पत्र/भूमि की जमाबंदी या ऐसा डाक्यूमेंट्स जिसमे ये इंगित हो की आप की जाति OBC में आती है, होना चाहिए इसके अलावा आर्टिकल में दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म को भरकर ईमित्र पर जमा किया जा सकता है।
जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरने के लिए आपको पहले आपकी जाति का फॉर्म का फॉर्म लेना है। और इसके मांगी गई सभी नार्मल जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जाति और निवास सबंधित जानकारी आपको भरकर दो उत्तरदायी व्यक्ति और एक पटवारी के हस्ताक्षर करवाने है। यदि आप OBC जाति से है तो आपको साथ में एक आय प्रमाण पत्र और बनवाना होगा।