Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan CWC & JJB Bharti 2021 राजस्थान किशोर न्याय बोर्ड भर्ती 2021

Rajasthan CWC & JJB Bharti 2021: राजस्थान में किशोर अधिनियम 2015 की धारा 27 के अंतर्गत देख-रेख और संरक्षण की जरूरत वाले बच्चो के मामलो की जाँच और निपटान के लिए झुंझुनू, डूंगरपुर, श्री गंगानगर, अजमेर, बांरा, सवाई माधोपुर, चूरू, जालोर और जैसलमेर जिले में बाल कल्याण समिति में 01 अध्यक्ष और 04 सदस्य जिसमे एक महिला होगी और किशोर न्याय बोर्ड में प्रत्येक बोर्ड में 02-02 सदस्य जिसमे एक महिला होगी, के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी कर आवेदन करे। आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म आदि का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है। जहां से आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर विजिट करे।

Rajasthan Rojgar Samachar Whtasapp Group Link
Rajasthan Rojgar Samachar Whtasapp Group Link

Previous Articles

Rajasthan CHC & CHA Recruitment 2021

Rajasthan CWC & JJB Offline Application Form Filling Date

इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रपत्र में भरकर 05 जुलाई 2021 तक डाक द्वारा या व्यक़्तिश सबंधित जिले के बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।

Vacancy Details

जिले का नामबाल कल्याण समिति में रिक्त पदों का विवरण
झुंझुनू01 अध्यक्ष व 04 सदस्य (जिसमे एक महिला)
डूंगरपुर01 अध्यक्ष व 03 सदस्य (जिसमे एक महिला)
श्री गंगानगर01 अध्यक्ष
अजमेर01 सदस्य
जिले का नामकिशोर न्याय बोर्ड में रिक्त पदों का विवरण
झुंझुनू, प्रतापगढ़प्रत्येक बोर्ड में 02-02 सदस्य (जिसमे 01 महिला होगी)
बांरा, चूरू, सवाई माधोपुर, जालोरप्रत्येक बोर्ड में 01-01 महिला सदस्य
डूंगरपुर, जैसलमेर, श्री गंगानगरप्रत्येक बोर्ड में 01-01 सदस्य

ERajasthan CWC & JJB Bharti 2021 ligibility

  1. आवेदन सामाजिक कार्यकर्ता का स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण सबंधित कियाकलापों में कम से कम 07 वर्ष का कार्यनुभव रखता है।
  2. आवेदन सामाजिक कार्यकर्ता का बालक मनोविज्ञान, मनः चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, या विधि में लॉ में डिग्री प्राप्त व्यवसाय में कर्तिक होना चाहिए।
  3. सामाजिक कार्यकर्ता अधिकतम दो कार्यकालों के लिए ही बोर्ड के सदस्य के लिए पात्र होंगे। जो कि लगातार नहीं होंगे।
  4. आवेदन का पूर्णकालिक पद धारित नहीं होना चाहिए।
  5. आवेदन दिवालिया नहीं होना चाहिए।
  6. आवेदनकर्ता को अपना पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Rajasthan CWC & JJB Bharti 2021 Age Limit

किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता को बोर्ड के सदस्य के रूप में तभी नियुक्ति दी जाएगी जिसकी न्यूनतन आयु 35 वर्ष होगी आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी

JJB Offline Application FormClick Here
CWC Offline Application FormClick Here
Affidavit Click Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://sje.rajasthan.gov.in