Rajasthan D.El.Ed. Result 2021:Rajasthan BSTC Result 2021:शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा BSTC 2nd वर्ष का परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के D.El.Ed. Exams पर जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे वे अपना रिजल्ट अपनी लॉगिन ID से देख सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है। जिस पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते है। प्रथम वर्ष का परिणाम भी जल्द ही जारी होगा।
Rajasthan D.El.Ed. पार्ट I & II का रिजल्ट अगले सप्ताह तक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर जारी जायेगा। जहां से छात्र अपना रिजल्ट अपनी लॉगिन जानकारी से डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद आपको रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में दे दिया जायेगा। जहां से आप आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan D.El.Ed. Result 2021
Rajasthan D.El.Ed. Exam Form 2020:दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम D.El.ED. (Diploma in Elementary Education) में अध्ययनरत प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की और से है। शिक्षा विभाग की और से D.El.ED.प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन करना का मौका दिया गया है। प्रांरभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिउए अर्हता वाले इस D.El.ED.पाठ्यक्रम जिसे पूर्व में BSTC के रूप में जाना जाता था। इसकी परीक्षा के लिए छात्राध्यापकों को अपने शाला दर्पण के लॉगिन ID और पॉसवर्ड से ऑनलाइन आवेदन करना है। हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक और अन्य जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Previous Articles
BTSC Bihar Medical Officer Recruitment 2020 बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020
Rajfed Registration 2020-21 Rajasthan मूंग, मूंगफली, उड़द, सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीद
One Nation One Ration Yojana 2020 Ration Aadhaar Card Seeding
RSOS Admission Form 2020-21 राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एडमिशन 2020
Rajasthan D.El.Ed. Exam Form 2020
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर दिए गए लिंक (D.El. Ed. Exams) में जाकर उन्हें पूर्व में उपब्लध करवाए गए लॉगिन एवं पॉसवर्ड के माध्यम से निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है। ऐसे में जहां विधार्थियो को स्वय के स्तर पर आवेदन करने का मौका दिया गया है दूसरी और त्रुटिया रहे की आशंका भी न के बराबर रहेगी क्योकि आवेदन स्वय छात्रों के द्वारा किया जायेगा।
डी.ेल.एड. पार्ट I & II परीक्षा फॉर्म 2020
D.El.Ed. Exam Form 2020:ऑनलाइन आवेदन की यह अभिनव शुरआत राज्य सरकार एवं विभाग के मत्वपूर्ण फैसलों में से एक है। परीक्षा शुल्क की प्रक्रिया पूर्व की भांति वही रहेगी। और शुल्क उसी संस्था में जमा करवाना है जिसमे वे वर्तमान में अध्ययनरत है। छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की उपब्लधता 30 सितम्बर 2020 से होगी जो 26 अक्टूबर 2020 मध्यरात्रि 12 बजे तक होगी। और पपरीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2020 है।
Apply Online Steps
- अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सभसे पहले Shala Darpan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको शाला दर्पण पर D.ElEd. Exam टैब पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको आपके यूजरनाम और पॉसवर्ड से लॉगिन करना है।
- यदि आपके पास यूजर नाम और पॉसवर्ड नहीं है तो आपको सर्च यूजर नाम पर जाकर यूजर नाम प्राप्त करना है।
- अब आपको लॉगिन कर अपना कैंडिडेट प्रोफाइल के नीचे D.El.Ed. Application पर जाकर फॉर्म को भरना है।
- आपको ऑनलाइन फॉर्म में दी गई सभी प्रकार की जानकारी भरनी है और अंतिम में अपने फॉर्म का रिव्यु देखकर फॉर्म को सबमिट करना है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या होने पर छात्र अपनी सबंधित कॉलेज में सम्पर्क कर सकते है या सहला दर्पण पर उपलब्ध दिशानिर्देशों को पढ़ सकते है। छात्र अपना ऑनलाइन आवेदा निर्धारित तिथि में करे अंतिम तिथि के बाद ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक बंद हो जायेगा।
Rajasthan BSTC का रिजल्ट देखने का लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/ है।
Rajasthan BSTC 2nd वर्ष का रिजल्ट जारी हो गया है।
Rajasthan BSTC का रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर D.El.Ed. Exams पर देखा जायेगा।
Download Result | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |