Rajasthan ITI Merit List 2022-23: राजस्थान के राजकीय और निजी ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आईटीआई एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म 08 जुलाई 2022 तक भरवा लिए गया है। अब तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की मेरिट लिस्ट का प्रकाशन कर दिया गया है। मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 8th & 10th के अंको के आधार पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट और Allotment Status देखने का लिंक आपको इस वेबसाइट में दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना नाम अपनी एप्लीकेशन नंबर से देख सकते है।
Rajasthan ITI Admission 2022-23:कौशल विकास और उधमिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राजस्थान राज्य के सभी सरकारी/निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया 31 May 2022 से शुरू हो रही है। राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र अपना एडमिशन फॉर्म 08 July 2022 तक भर सकते है। छात्रों के लिए एडमिशन फॉर्म SSO या ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे। इच्छुक छात्रों से अनुरोध है की आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेने अंतिम तिथि का इंतज़ार किये अपना एडमिशन फॉर्म भरे और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Rajathan ITI Admission 2022 Important Dates
Event Name | Important Dates |
प्रवेश हेतु आवेदन शुरू होने की तारीख | 31 May 2022 |
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 08 July 2022 |
आईटीआई योग्यता सूची जारी करने की तिथि | 13 July 2022 |
संस्थान प्रबंधन समिति सीटों पर सबंधित संस्थानों में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि | 14 July 2022 |
संस्थानों द्वारा IMCसीटों पर हुए प्रवेश की सूचना अपलोड करने की तिथि | 16 July 2022 |
केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रथम सीट आवंटन तिथि | 18 July 2022 |
प्रथम सीट आवंटन के बाद आवंटित सीटों पर हुए प्रवेशितो द्वारा संसथान में रिपोर्ट करने की सूचना को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि | 18-25 July 2022 |
नियमित कक्षाएं शुरू होने की तिथि | 01 September 2022 |
Rajasthan ITI Admission 2022
प्रीवियस आर्टिकल
- Indian Army Agnipath Admit Card 2022 अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी के एडमिट कार्ड जारी यहाँ से डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड
- CBSE Board Recruitment 2022 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में ऑफिसर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी यहाँ से देखे योग्यता और आवेदन से सबंधित जानकारी
- Assistant Motor Vehicle Inspector Recruitment 2022 ट्रांसपोर्ट विभाग में सहायक मोटर वाहन इंस्पेक्टर के पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी
- Government Jobs 2022 फोटोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, डिग्री पास यहाँ से करे आवेदन 25000 से अधिक मिलेगी मासिक सैलरी
- Police Department Recruitment 2022 पुलिस विभाग में जूनियर इंजिनियर और केशियर के पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी 18 अगस्त तक आवेदन
ITI Admission 2022
Rajasthan ITI Admission 2022:दोस्तों आज के मोर्डेन जमाने में हर कोई स्टूडेंट्स अपने पास अपना एक अच्छा जॉब पाना चाहता है जो आज के इस प्रतिस्पर्धा के जमाने में मिलना बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही है आपके जोश और जूनून के सामने तुच्छ हो जाते है दोस्तों आज के जमाने में आईटीआई करने वाले युवाओ की संख्या में इजाफा हुआ है जो स्टूडेंट्स आईटीआई कर लेता है उसको जॉब मिलना लगभग तय है चाहे वो सरकारी नौकरी हो या कोई अपना स्वय का रोजगार | आज सबसे ज्यादा भर्तियो में आईटीआई की योग्यता मांगी जाती है चाहे व भर्ती रेलवे को हो बिजली विभाग की हो या अन्य कोई आईटीआई को माँगा जाता है |
आईटीआई कोन कर सकता है
I T I हर वो स्टूडेंट्स कर सकता है जो 10 वी क्लास पास हो आईटीआई करने के लिए योग्य है जो स्टूडेंट्स 8 वी पास है वो भी आईटीआई कर सकता है लेकिन वो सिर्फ फिटर ट्रेड से ही कर सकता है 10th पास स्टूडेंट्स अपने चाहे अनुसार किसी भी ट्रेड से आईटीआई कर सकता है
आई टी आई एडमिशन योग्यता
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आवेदक को कम से कम 10 वी क्लास पास होना चाहिए। आवेदक यदि फिटर ट्रेड से एडमिशन लेना चाहता है तो वह आवेदक 8 वी कक्षा पास आवेदक भी एडमिशन ले सकता है।
ITI Admission Form 2022-23
गवर्नमेंट कॉलेज से आईटीआई करने पर स्टूडेंट्स को पहले एडमिशन फॉर्म भरना होता है और बाद में DTE विभाग द्वारा इसकी कॉलेज वाइज मेरिट लिस्ट निकलती है और सीटो के अनुसार स्टूडेंट्स को मेरिट के अनुसार एडमिशन दिया जाता है
ITI Admission Fee 2022
स्टूडेंट्स द्वारा एडमिशन फॉर्म स्वय की SSO ID बनाकर ITI APP पर भर सकते है आईटीआई के एडमिशन फीस OBC और UR केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 100 रूपए और अन्य केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 75 रूपए है बाद एडमिशन हो जाने के बाद 3400 रूपए की आंशिक फीस निर्धारित तिथि में एमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरनी होती है |
आईटीआई का एडमिशन फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट
- 8,10 और 12 वी की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- रिजर्व केटेगरी के लिए जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ और सिग्नेचर
- SSO ID
- मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए
आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
स्टूडेंट्स राजकीय और प्राइवेट ओद्योगिक प्रिश्क्सं सस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/e-mitra kiosk के माध्यम से स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन फॉर्म ही स्वीकार होंगे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नही होंगे|
एडमिशन फॉर्म भरवाने के बाद आवेदक को उसके सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म का प्रिंट आउट फीस रसीद जिस संस्थान में प्रवेश फॉर्म भरा है उसमे जमा करवाने होते है |
आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी एमित्र कीओस्क या अपने स्वय के सिस्टम के माध्यम से निर्धारित तिथि में 100 रूपए की प्रोसेसिंग फीस सहित भरा जा सकता है |
आवेदक को अपना एडमिशन फॉर्म सावधानी पूर्वक सभी सूचना सही सही भरनी है जिससे बाद आगे कोई दिक्कत न हो
फॉर्म को एक बार लॉक कर देने के बाद इसमें कोई परिवर्तन संभव नही है और भरे गया डाटा के अनुसार ही मेरिट की सूचना संस्थान के सूचना पट पर चस्पा होगी
आवेदक को एडमिशन फॉर्म भरते समय वरीयता क्रमके अनुसार अधिक से अधिक कोलेजो का चयन करे ताकि आवेदक के 10th में मार्क्स कम होने के बावजूद भी एडमिशन मिल सके |
Download Merit List & Allotment Status | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
More Details | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
202008A051895
202008A051895
Pass
ITI
Iti