Rajasthan Krashak Sathi Yojana 2023: राजस्थान कृषि विभाग द्वारा किसानो की फसलो को नुकसान से बचाने के लिए राजस्थान कृषक साथी योजना 2023 की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत किसानो को अपने खेत की रखवाली के लिए तारबंदी के लिए अनुदान दिया जा रहा है। Rajasthan Krashak Sathi Yojana 2023 के तहत किसान बन्धु अपने खेत की तारबंदी कर सकते है राजस्थान कृषक साथी योजना व नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल सीड्स के तहत किसानो को अनुदान पर कांटेदार तारबंदी की सुविधा दी जा रही है।इसके लिए किसानो के लिए जरूरी पात्रता और दस्तावेज की जानकारी इस वेबसाइट में दी जा रही है जिसकी मदद से वे आसानी से अपना आवेदन करा सकते है। या अपने नजदीकी एमित्र कीओस्क के माध्यम से अपना फॉर्म भरा सकते है।
Rajasthan Krashak Sathi Yojana 2023
राजस्थान कृषक साथी योजना के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित किये गये पोर्टल पर शुरू की जा रही है। योजना के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी एमित्र या राज किसान साथी पोर्टल पर अपना पजीकरण कर सकते है।
कृषक साथी योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
राजस्थान कृषक साथी योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानो के पास अपना जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक खाते की पास बुक, तारबंदी करने के लिए बिल की कॉपी की स्कैन प्रति किसान साथी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इस योजना के लाभ लेने के लिए किसना के पास 1.5 Hectare भूमि होना जरूरी है। इस योजना का लाभ हर वर्ग के किसान को दिया जा रहा है इसलिए इसके लिए कोई भी किसान अपना आवेदन करा सकते है।
तारबंदी योजना की गाइडलाइन
इस योजना के तहत किसान को 1.5 Hectare जमीन होने पर अधिकतम 400 रनिंग मीटर तक तारबंदी के लिए उसकी लागत का 50% हिस्सा या अधिकतम 40 हज़ार रूपए का अनुदान दिया जाता है।इसी तरह पेरीफेरी के किसानो व सामुदायिक आधार पर खेती करने वाले सभी श्रेणी के किसानो के लिए भी दो या दो अधिक समूहों को कम से कम 1.5 Hectare भूमि पर लागत का 50% या अधिकतम 40 हज़ार रूपए का अनुदान दिया जायेगा। तारबंदी का रनिंग एरिया 400 मीटर से कम होने पर अनुदान इसी अनुपात में मिलेगा। और लघु और सीमांत किसानो को तारबंदी के लागत का 60% हिस्सा का 48 हज़ार रूपए का अनुदान मिलेगा।
तारबंदी के अनुदान के लिए चयन की गाइडलाइन
तारबंदी योजना के लिए किसानो का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। और आवेदन लक्ष्य से 1.5 गुणा प्राप्त होने तो चयन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
Join Telegram | Click Here |
More Govt Scheme | Click Here |
Rajasthan Krashak Sathi Yojana 2023 Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |