Rajasthan Nursing & Paramedical Cadre Recruitment 2023: राजस्थान मेडिकल विभाग में सरकारी नौकरी की तेयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान मेडिकल विभाग ने 20 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जायेगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में एक लाख पदों पर होने वाली भर्तियो में से 20 हज़ार से अधिक पदों पर चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती की जाएगी।
Rajasthan Nursing & Paramedical Cadre Recruitment 2023
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया की विभाग में अब नर्सिंग एवम पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हज़ार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया की विभाग द्वारा 17 हज़ार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवम पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 03 हज़ार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हज़ार 546 दो पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया की इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
Rajasthan Upcoming Govt Jobs 2023
निदेशक श्री सुरेश रावल ने बताया की अब नर्सिंग ऑफिसर के 8750, महिला स्वाथ्य कार्यकर्त्ता के 4847, फार्मासिस्ट के 3667, लैब तकनीशियन के 2190, सहायक रेडियो ग्रफेर के 1178, नेत्र सहायक के 117, डेंटल तकनीशियन के 151 तथा ECG Technician के 246 पदों सहित कुल 20546 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Join Telegram | Click Here |
More Govt Jobs | Click Here |
Apply Now | Click Here |
See Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |