Rajasthan Police Constable Bharti 2023:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। रोजगार समाचार से सबंधित सामान्य जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
भर्ती के लिए पुलिस विभाग द्वारा विज्ञापन 2023 जारी कर दिया गया है। और इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। इसलिए जो अभ्यर्थी पुलिस में नौकरी करने की प्रबल इच्छा रखते है वे अपनी तैयारी को अभी से शुरू कर दे।
Table of Contents
Important Dates for Online Application Form Filling Date
इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 07 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तकऑनलाइन भर सकते है। परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित करवाया जायेगा। जिसके एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन 300 रूपए का शुल्क जमा कर ऑनलाइन फॉर्म में 28-30 अगस्त 2023 तक संसोधन कर सकते है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए General/OBC/EWS/MBC CL श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपए आवेदन शुल्क, OBC/MBC NCL, राजस्थान राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख है, के लिए। 400 रूपए और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 400 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। इसके अलावा 60 रूपए ईमित्र शुल्क भी शामिल होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का भुगतान डेबिटकार्ड , क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता कांस्टेबल जनरल के लिए 10th पास, RAC, MBC के लिए 8th पास, कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 10th पास और वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Rajasthan Police Constable Bharti 202-23 Age Limit
पुलिस भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
Exam Pattern & Syllabus
Selection Process
Physical Fitness Normes
Men
Women
Sahariya Distt Men
Sahariya Distt Women
Height
168 CM
152 CM
160 CM
145 CM
Chest
81-86
NA
74-79
NA
Weight
NA
47.5 KG
NA
43 KG
Rajasthan Police Constable Special Qualification
NCC Candidates
C Certificate
10 Makers
B Certificate
8 Makers
A Certificate
8 Marks
Home Guard Candidates
HG Volunteer Who has Served Counrinuously for More Than 03 Years
10 Marks
HG Volunteer Who has Served Counrinuously for More Than 02 Years
8 Marks
HG Volunteer Who has Served Counrinuously for More Than 01 Year
6 Marks
Degree Diploma in Police-Related Subjects
For Master of Science in Cyber Security, MA/M.Sc. in Criminology, LLM and Other Post Graduate Course Heaving Police Administration as a Subject
10 Marks
BA in Security Management/BA in Social Science (at Least one Subject as Police Administration or Law)/LLB
8 Marks
Diploma in Course Mentioned Above
6 Marks
Exam Pattern & Syllabus
Syllabus of Written Examination
No of Questions
Total Marks
Reasoning, Logic, and Basic Knowledge of Computer
60
60
General Knowledge, General Science & Current Affairs
35
35
Knowledge About Crimes Against Women & Children and Legal Provisions/Rules to it
10
10
History, Geography, Economy, Polity, Culture & Arts of Rajasthan
45
45
Total
150
150
Physical Efficiency Test (PET)
Constable General Duty and Constable (Police Telecom)- 30 Marks
Constable (Driver/Band/Mounted/Dog Squad)- 20 Marks
Run
Time
Men
5 KM
25 Min
Women
5 KM
35 Min.
Ex-Service Men
5 KM
30 Min
Sahariya of Distt Baran & SC/ST Candidates of TSP Area
5 KM
30 Min.
Q.1 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 कितने पदों पर आयोजित की जाएगी ?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023, 3578 पदों पर आयोजित की जाएगी।
Q.2 Rajasthan Police की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है ?
Rajasthan Police की ऑफिसियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in है।
Q.4 Rajasthan Police Bharti 2023 कब आयोजित की जाएगी ?
Rajasthan Police Bharti 2023-24 में आयोजित की जाएगी।