Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan Residential School Teacher Recruitment 2023 राजस्थान में आवासीय स्कुलो में अध्यापको के बम्पर पर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी

Rajasthan Residential School Teacher Recruitment 2023: राजस्थान में संचालित सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय आवासीय विधालयो में रिक्त पदों को शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2nd & अध्यापक लेवल 2nd, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3rd, शारीरिक शिक्षक ग्रेड 2nd, प्रयोगशाला सहायक एवम प्रयोगशाला सेवक के कुल 365 पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने है जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर भरे जा सकते है।

फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर अपना आवेदन करे। आवासीय विधालयो के पदों पर भर्ती का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फॉर्म भर सकते है। इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

https://www.rojgarsmachar.in/

Interview Schedule

Latest Posts

Important Dates for Offline Application Form Filling

राजस्थान आवासीय विधालयो में ऑफलाइन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर भरे जा सकते है। इंटरव्यू का आयोजन 17 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। चयन सूची से सबंधित जानकारी आपको अलग से दी जाएगी। जिसके लिए आप समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Rajasthan Residential School Teacher Recruitment 2023 Application Fee

Rajasthan Residetial School Recruitment 2023 के ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क लागु नही है केवल अपना ऑफलाइन फॉर्म भरना है।

आवासीय विधालयो में प्रतिनियुक्ति हेतु इंटरव्यू के लिए पात्रता और दिशानिर्देश

पद का नाम पात्रता
प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य मूल पद
व्याख्याता सबंधित विषयों के व्याख्याता
वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड -IIसबंधित विषय के वरिष्ठ अध्यापक
अध्यापक लेवल-2 STC अथवा बी.एड. तथा राजस्थान शिक्षा सेवा के कार्मिक जिन्हें अध्यापक लेवल-2 के पद न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव
शारीरिक शिक्षक-IIराजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा में कार्यरत जिन्हें 2nd ग्रेड शारीरिक शिक्षक के मूल पद पर 02 वर्ष का अनुभव हो
पुस्तकालय अध्यक्ष-IIIपुस्तकालय अध्यक्ष मूल पद
प्रयोगशाला सहायक प्रयोगशाला सहायक मूल पद
प्रयोगशाला सेवकप्रयोगशाला सेवक मूल पद

भर्ती के लिए जरूरी पात्रता और योग्यता

  1. प्रतिनियुक्ति जे इच्छुक कार्मिको को विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा। केवल राजस्थान सरकार के प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के विधालयो में वर्तमान में कार्यरत कार्मिक ही प्रतिनियुक्ति हेतु इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
  2. आवेदन प्रारूप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है। और डाउनलोड फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने फॉर्म को साफ सुथरे अक्षरों में भरकर 17 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक दोपहर 12:00 बजे तक फॉर्म जमा कर इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
  3. आवेदक द्वारा शिक्षा विभाग में दो वर्ष की सेवा पूर्ण हो जानी चाहिए।
  4. प्रतिनियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया 80 अंक शिक्षिक योग्यता और 20 अंक इंटरव्यू के होंगे।
  5. एक प्रतिनियुक्ति से दूसरी प्रतिनियुक्ति में एक वर्ष का अन्तराल होना जरूरी है। पूर्ण सेवा अवधि में 10 वर्ष तक प्रतिनियुक्ति अवधि वाले कार्मिक आवेदन के लिए अपात्र होंगे।
  6. इंटरव्यू तिथि तक आवेदक द्वारा आवेदित पद पर परिवीक्षा काल समाप्त हो जाना चाहिए।
  7. अभ्यर्थी अपने मूल पद/विषय पर ही अपना आवेदन करे। पद के विरुद्ध आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
  8. प्रथमत: प्रतिनियुक्ति केवल एक वर्ष के लिए होगी जिसमे नियमानुसार बढ़ोतरी की जा सकेंगे।
  9. बालिका आवासीय विधालयो में महिला कार्मिक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  10. विधालयवार/विषयवार रिक्त पदों का विवरण और दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
  11. इंटरव्यू में भाग लेने वाले कार्मिक 17 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक 10:00 बजे इंटरव्यू हेतु निदेशालय, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग, अम्बेडकर भवन, सिविल लाइन्स फाटक के पास जयपुर सभागार भवन में अपने मूल दस्तावेज जे साथ मूल आवेदन फॉर्म और साथ में स्व-प्रमाणित फोटोप्रति उपस्थति होना है।
  12. इंटरव्यू के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नही दिया जायेगा।
  13. निर्धारित तिथि के एवम समय के बाद आवेदन फॉर्म नही लिए जायेंगे।

District Wise Vacancy Details

Post NameTotal Posts
प्रधानाचार्य 20
व्याख्याता इंग्लिश 21
हिंदी अनिवार्य18
हिंदी साहित्य 05
इतिहास 08
चित्रकला 03
गृह विज्ञान06
भूगोल 06
गणित 17
जीव विज्ञान13
रसायन विज्ञान15
भौतिक विज्ञान18
राज. विज्ञान03
अर्थ शास्त्र 03
लेखा शास्त्र01
व्यवसाय प्रबंध 01
आर्थिक एवम वि. अ.02
वरिष्ठ अध्यापक इंग्लिश07
संस्कृत 13
गणित 07
सामाजिक विज्ञान08
हिंदी 01
विज्ञान03
अध्यापक लेवल-2 हिंदी 11
इंग्लिश 12
संस्कृत08
गणित 07
सामाजिक विज्ञान06
विज्ञान03
शारीरिक शिक्षक-II20
पुस्तकालय अध्यक्ष-III21
प्रयोगशाला सहायक 65
प्रयोगशाला सेवक 15
टोटल 365
Join TelegramJoin Now
More Vacancy DetailsClick Here
Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://sje.rajasthan.gov.in/

1 thought on “Rajasthan Residential School Teacher Recruitment 2023 राजस्थान में आवासीय स्कुलो में अध्यापको के बम्पर पर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी”

Leave a Comment