Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2023 राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती

Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2023: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष) सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष), मुख्य जिला शिक्षा आधिकारिक कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष), एवम कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष)तथा मुख्य शक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी-2nd (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवम संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाइन इंटरव्यू दिनांक 01 अगस्त 2023 से 07 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे। राज्य, जिला एवम ब्लाक की पदवार संभावित रिक्तियों, इंटरव्यू तिथि एवम दिशा निर्देशों को ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।

Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2023

  1. स्कूल शिक्षा एवम भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 24 मई 2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवम दिनांक 08 अगस्त 2018 के द्वारा ब्लाक जिला एवम संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यता निर्धारित की गई है। अत पदों की योग्यता उक्त आदेशो के अनुसार होगी।
  2. इंटरव्यू आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण और इंटरव्यू से सबंधित अन्य जानकारी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
  3. सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो के माध्यम से खुद की लॉग इन आईडी से ऑनलाइन किया जायेंगा।
  4. आवेदनकर्ता से सबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र-10 से ली जाएगी।
  5. आवेदन कर्ता त्रुटीपूर्ण आवेदन भरने पर आवेदन निरस्त कर अंतिम तिथि से पहले पुन: आवेदन किया जा सकता है।
  6. अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय OTP शाला दर्पण पर पंजीकृत नंबर पर ही आएगा।
  7. उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 19 जुलाई 2023 से 23 जुलाई 2023 को रात्रि 12:00 बजे तक किये जा सकते है।
  8. उक्त रिक्त पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
  9. विज्ञापन प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के है जो की राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको से भरे जायेंगे।
  10. परियोजना कार्यलयो में पदस्थापित कार्मिको का कार्यकाल न्यूनतम एक वर्ष का होगा। जिसे नियमानुसार अधिकतम 4 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा। लेकिन कार्मिक की सेवा संतोषजंक नही होने पर उसे समय से पहले भी हटाया जा सकता है।
  11. राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 की सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के लिए पात्र नही होंगे।
  12. वेतन एवम भत्ते चयनित उम्मीदवारों को उनके पातेय श्रंखला पद पर ही दिया जायेगा।
  13. अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति के बाद मूल विभाग में कम से कम एक वर्ष की अवधि होनी चाहिए।
  14. माननीय न्यायालय के आदेश के अधीन कार्यरत कार्मिको के पद विरुद्ध चयन प्रक्रिया नही की जाएगी ।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में इंटरव्यू के लिए जरूरी नियम और शर्ते

  1. कोरोना काल में सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू की शुविधा शुरू की गई है।
  2. इंटरव्यू का आयोजन Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।
  3. समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप/कंप्यूटर/मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे तथा साथ ही डेस्कटॉप और लैपटॉप में जरूरी उपकरण जैसे कैमरा, ऑडियो डिवाइस इंटरव्यू के समय इयर फ़ोन व माइक का इस्तेमाल करे।
  4. प्रत्येक लाभार्थी यह सुनिशिचत करे की वह ऐसे स्थान पर बैठे जंहा पर शांत मौहाल, पॉवर सप्लाई, क्लियर आवाज और कैमरा की अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए।
  5. प्रत्येक अभ्यर्थी को सोम्य एवम शालीन वेशभूषा में अनुशाषित ढंग से ही इंटरव्यू पैनल के समकक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा।
  6. ध्यान रहे की अभ्यर्थी का चेहरा कैमरे पर स्थित होना चाहिए। एवम फ्रेम अन्य कंही पर नही होना चाहिए।
  7. अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माइक स्पीकर आदि को बंद रखे।
  8. इंटरव्यू पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुल इंटरव्यू के रूप में प्रवेश करेगा अत अभ्यर्थी सयंम रखे और अपनी बारी का इंतजार करे।
  9. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी के पास अन्य कोई सदस्य नही होना चाहिए।
  10. अभ्यर्थी का नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसॉफ्ट टीम एप्प में अपने आपको पंजीकृत करे।
  11. अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर पर इंटरव्यू दिनांक, स्लॉट, समय, विवरण और सबंधित पैनल रूम का लिंक Text Meaasge के द्वारा भेज दिया जायेगा।
  12. इंटरव्यू के दौरान आस पास किसी प्रकार की आवाज या कोई व्यवधान नही होना चाहिए।
Join TelegramClick Here
More Govt JobsClick Here
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment