Rajasthan UTB Bharti 2023 राजस्थान में UTB के तहत राजसमन्द और अजमेर जिलो में मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Rajasthan UTB Bharti 2023:राजस्थान के राजसमन्द और अजमेर जिले में UTB आधार पर अस्थाई कार्मिको की नियुक्ति चिकित्सा क्षेत्र में MBBS, ANM, GNM कैडर में की जा रही है। जिसके मध्यनजर बूंदी, भीलवाड़ा और टोंक जिले का नोटीफकेशन जारी किया जा चूका है इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अजमेर जिले के लिए 1 अगस्त 2023 और राजसमन्द जिले के लिए 07 अगस्त 2023 शाम पांच बजे तक तक ऑफलाइन भरे जा सकते है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर अपना फॉर्म भरे। ऑफलाइन फॉर्म को भरकर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को भेज सकते है या व्यक्तिश जमा करवा सकते है।

Ajmer UTB Vacancy Details 2023

Post NameTotal Posts
Medical Officer09
ANM52
Lab Technician24
Pharmacist47

Rajasamand UTB Bharti Details 2023

Post NameTotal PostQualification
Medical Officer46MBBS With RNC Registration Certificate

UTB Bharti 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु मेडिकल ऑफिसर के लिए 22 वर्ष से 47 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Application Fee

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जो, की पोस्टल आर्डर या DD के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा।

Rajasthan UTB Bharti 2023

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अपनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन कर सकते है। उक्त पदों की संख्या को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। चयन नर्सिंग/पैरामेडिकल कर्मियों के लिए शैक्षणिक योग्यता का प्रतिशत + तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जायेगा। चयन सूची में स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। जो नर्सिंगकर्मी/पैरामेडिकल स्टाफ में पूर्व में Covid19 में कार्य कर चुके है उनको चयन सूची में वरीयता दी जाएगी।

UTB Bharti 2023 Selection Process

UTB भर्ती 2023 में रिक्त पदों को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी दिया गए लिंक से अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। रेजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के सम्मिलित अंको के आधार पर किया जायेगा। वरीयता सूची में दो गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में अंतिम फैसला कमेठी का होगा। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म के साथ सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवे। और किसी प्रकार टी नई अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Q.1 राजस्थान में UTB आधारित भर्ती का चयन किस प्रकार किया जाएगा ?

राजस्थान में UTB आधारित भर्ती का चयन इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर मेरिट बनाकर किया जायेगा।

Q.2 UTB भर्ती किस आधार पर आयोजित की जा रही है ?

राजस्थान में UTB भर्ती अस्थाई की जा रही है। स्थाई कर्मचारी उपब्लध होने पर इनको हटा दिया जायेगा।

Q.3 Rajasthan UTB Bharti 2021 कहाँ आयोजित की जाएगी ?

Rajasthan UTB Bharti 2021 राजस्थान सभी जिलों में आयोजित की जाएगी।

Join TelegramClick Here
More Vacancy DetailsClick Here
Ajmer UTB Vacancy 2023 Official NotificationClick Here
Rajasamand UTB Vacancy 2023 Official NotificationClick Here
Offcial WebsiteClick Here

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here