दिनांक 27 अक्टूबर 2022 से मूंगफली, उडद, सोयाबीन और मुंग की सरकारी खरीद चालू हो गई है उसके लिए किसानो को अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवाना होगा जो इ-मित्र कीओस्क और सोसाईटी में पंजीकरण करना होगा जिसके लिए किसान को पटवारी से अपनी गिरदावरी लेनी होगी और इसके साथ अपना भामाशाह कार्ड, बैंक डायरी की डिटेल्स को इ-मित्र कीओस्क पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना हे और अपना चालू मोबाइल नंबर फॉर्म में देना हे जिससे खरीद की सूचना उसके मोबाइल पर दो दिन पहले दी जाएगी और जिस किसी के मोबाइल पर मेसेज की सूचना प्राप्त न हो तो सप्ताह के शनिवार को अपनी उपज को बेच दें
समर्थम मूल्य पर राज्य भर में 879 खरीद केंद्र बनाये गये है जिसमे से 363 केंद्र मुंग, 166 उड़द, 267 मूंगफली, और 83 केंद्र सोयाबीन के लिए बनाये गये है। सहकारिता विभाग ने मुंग के लिए 7755/- रूपए, उड़द के लिए 6600/- रूपए , सोयाबीन के लिए 4300/- रूपए और मूंगफली के लिए 5850/- का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सहकारिता विभाग द्वारा मुंग खरीद का लक्ष्य 3 लाख 02 हज़ार 745 मीट्रिक टन, उड़द के लिए 62 हज़ार 508 मीट्रिक टन, मूंगफली 4 लाख 65 हज़ार 565 मीट्रिक टन, तथा सोयाबीन के लिए 3 लाख 61 हज़ार 790 मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
Table of contents
Rajfed Online Panjikaran is Open Now
राजफेड के किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म चालू हो गए है आज ही अपना टोकन पटवारी से ले और अपने पंजीकरण दर्ज करें
Rajfed
राजफेद किसान पंजीकरण
Rajfed Moong Munghfali
रजिस्ट्रेशन हेतु जरूरी सूचना
- एक भामाशाह पर अक ही पंजीकरण होगा जिसके एक ये उससे ज्यादा जींस बेचने के लिए हे वो एक बार में ही पंजीकरण करवाए
- जिसके नाम से गिरदवारी हे उसी के नाम से पंजीकरण मान्य होगा अन्यथा नही
- ऑनलाइन उपलोड की गई गिरदवारी में संसोधन मान्य नही हे
- पंजीकरण के समय उपलोड की गई गिरदवारी और खरीद के समय गिरदवारी एक समान होने पर ही खरीद की जा सकेगी
- यदि कोई किसान किसी दुसरे के खेत में कास्त करता ह तो उसको भूमि मालिक और कास्तकार में मध्य अनुबंध 100 रूपए के स्टाम्प पर लिखवाना होगा
- ऑनलाइन पंजीकरण के समय चुनी गई जींस ही तुलाई के लिए मान्य होगी इसलिए सावधानी पूर्वक अपनी जिन्स का चयन करें
- किसानो का ऑनलाइन पंजीकरण प्राथमिकता क्रम के हिसाब से किया जा रहा हे इसलिए जल्दी से जल्दी अपना पंजीकरण नजदीकी इ-मित्र कीओस्क पर जाकर करवाए
तुलाई के समय अपने साथ भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डायरी, गिरदवारी, पंजीकरण फॉर्म लेकर जाये
Read This- Gargi Pruaskar, Gargi Award
पंजीकरण के समय अपने तहसील की ही धानमंडी का चयन करें दूसरी तहसील में नही अन्यथा तुलाई संभव नही होगी
राजफेड हेल्पलाइन नंबर: 18001806001
इस पोस्ट को अपने जानकार, मित्र और रिश्तेदार को सूचना देने के लिए शेयर जरूर करें
किसी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें
सूचना राजफेड की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई हे
चालू कब होगी
10 march ke bad se hogi thanks for visit us
Sir किसी का पति बाहर रहता हैं तो पत्नी या भामाशाह में जो नाम है उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए जिसके नाम गिरदावरी हैं उसी नाम से रजिस्ट्रेशन होगा उसका ना ही फिंगरप्रिंट आ रहा है ना ही उसके मोबाईल नम्बर आधार से लिंक हैं इसलिये पत्नी या भामशाह में अंकित नाम से रजिस्ट्रेशन सुरू किया जाय
Serso
Sir किसी का पति बाहर रहता हैं तो पत्नी या भामाशाह में जो नाम है उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए जिसके नाम गिरदावरी हैं उसी नाम से रजिस्ट्रेशन होगा उसका ना ही फिंगरप्रिंट आ रहा है ना ही उसके मोबाईल नम्बर आधार से लिंक हैं इसलिये पत्नी या भामशाह में अंकित नाम से रजिस्ट्रेशन सुरू किया जाय
Bhawasah card बनवाना है
rajfed me sarsu online kyo nhi ho rhi h shahura bhilwara post mindoliya gav amar pura maadan pura