Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajfed Registration, समर्थन मूल्य पर अब 25 की जगह 40 क्विंटल की होगी खरीद एक मई से शुरू होगी खरीद प्रक्रिया

Rajfed Registration: राजफेड अब किसनो की उपज को 25 क्विंटल के स्थान पर 40 क्विंटल की करेगा खरीद इस सबंध ने राजफेड निदेशक श्रीमिति सुषमा अरोड़ा ने जानकारी दी है | अरोड़ा के अनुसार किसानो से सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर एक ही दिन में खरीद में अधिकतम में 25 क्विंटल के स्थान पर 40 क्विंटल के खरीद की अनुमति भारत सरकार द्वारा मिल गई है |राजस्थान के कोटा संभाग में 92 केन्द्रों पर 16 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है और बाकी राजस्थान में 01 मई से सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी |

राजफेड टोकन स्टेटस चेक – क्लिक करे

प्रीवियस आर्टिकल

ITI Examination 2020, Exam Date, Time Table, Admit Card Download

Short Term Crop Loan 2020, अल्पकालीन फसली ऋण 2020

Rajfed Token Status |Procurement of Food Grain of Minimum Support Price (MSP)

SSO ID Registration Rajasthan Login 2020 Register With Email ID

BTU Revaluation Form 2020, Bikaner Technical University Revulation & Copyview Online Form 2020

राजफेड सरसों चना खरीद कब शुरू होगी

राजफेड ने लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पंजीकरण और खरीद प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था |पूर्व में कोटा संभाग में 46 केन्द्रों 23 चना और 23 सरसों के केंद्र समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए खोले थे जिसे बढ़ाकर पुनः 23 चना और 23 सरसों के केंद्र और खोले गये है | राजफेड के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नए केंद्र खोले गये है जिससे किसान को अपनी उपज को अपने खेत के नजदीक ही अपने फसलो को बेचने के मौका मिलेगा |

Rajfed Online Registration 2020

राजफेड ने सरसों के समर्थन मूल्य 4425 रूपए चना के 4875 रूपए और गेंहू के 1985 रूपए निर्धारित किये गये है राजफेड में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 2 लाख 40 लाख किसानो ने पंजीकरण करवाया है और एक मई से पुन ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा जिसे कोरोना वायरस के चलते 23 मार्च को बंद कर दिया गया था |

राजफेड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020

राजफेड ने बारदाने की समस्या से निपटने के लिए सभी क्षेत्रिय अधिकारियो को पत्र लिखकर बारदाने के आकलन कर कर भिजवाने के निर्देश दिए है जिससे बारदाने की समस्या से निपटा जा सके और समय पर व्यवस्था कर सके है |

राजफेड वेबसाइट- http://rajfed.gov.in/

4 thoughts on “Rajfed Registration, समर्थन मूल्य पर अब 25 की जगह 40 क्विंटल की होगी खरीद एक मई से शुरू होगी खरीद प्रक्रिया”

Leave a Comment