राजफेड के सरसों और चने की तुलाई कोटा संभाग में 16 अप्रैल को शुरू हो गई है तथा शेष राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद की शुरआत 01 मई से शुरू होगी और इसके साथ ही अब 25 क्विंटल के स्थान पर 40 क्विंटल की तुलाई को भारत सरकार द्वारा अनुमति मिल गई है | राजफेड के अनुसार पुनः पंजीकरण एक मई से शुरू होगा |
Rajfed Token Status: राजफेड द्वारा किसानो से खरीद की जाने वाली फसलो के न्यूनतम समर्थम मूल्य के टोकन का स्टेटस जानने के लिए सभी किसान चिंतित है की उसकी फसलो को बेचने का नंबर कब आएगा इसको लेकर इधर-उधर फ़ोन लगा रहे है और खरीद केंद्र पर भी पुच रहे है |लॉकडाउन के कारण 50 फीसदी किसान ही राजफेड पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाए पाए थे बाकी किसानो का अभी तक पंजीकरण भी नही हो सका है ऐसे में उनके पंजीकरण ने बारे में राजफेड द्वारा 01 मई से शुरू करने के संकेत दिए गये है|
प्रीवियस आर्टिकल
SSO ID Registration Rajasthan Login 2023 Register With Email ID
BTU Revaluation Form 2023, Bikaner Technical University Revulation & Copyview Online Form 2020
Sawai Mansingh Medical College Jaipur Various Post Recruitment 2023
Rajasthan Lockdown E-Pass Apply Online RajComp Citizen on SSO ID
न्यनूतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानो की खरीद और भुगतान की सूचना
अब दूसरी बात ये है की राजफेड खरीद केन्द्रों पर तुलाई कब शुरू करेगा और कब पंजीकृत किसानो का अपनी फसल बेचने के लिए कब नंबर आएगा राजफेड की तुलाई शुरू नही होने के कारण किसान भाइयो को अपनी फसल को कम दामो पर बेचने को मजूबर है |आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे की आप अपनी गिरदावरीका नंबर कब आएगा इसकी सूचना आप अपने मोबाइल से पाप्त कर सकते है |अपने टोकन का स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर अपने टोकन का स्टेटस देख है |
Rajfed Token Status Check
राजफेड के टोकन का स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की वेबसाइट जन सूचना पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/msp-main/ पर जाना है |
इसके बाद आपको राजफेड के आइकॉन पर जाना है और इस क्लिक करना है |
अब आपको इस पेज पर दो आइकॉन दिखाई देंगे इसमें एक स्वय के टोकन की सूचना और दूसरा अपने एरिया के विक्रय केंद्र की जानकारी के बारे में सूचना मिलेगी आपको स्वय के टोकन की सूचना के आइकॉन पर क्लिक करना है |
अब आपको आपके पंजीकरण के प्रिंट पर लिखे पंजीकृत क्रमांक को डालकर सबमिट करना है और आपको आपके टोकन की सूचना आपके मोबाइल की स्क्रीन पर होगी |
इस पोर्टल पर आपको आपकी फसल की खरीद से लेकर आपके पेमेंट के बैंक में ट्रान्सफर होने तक की सूचना आपको प्राप्त होगी इसमें आपको आपकी कितनी फसल की तुलाई हुई, कितना पेमेंट आया, खरीद केंद्र कोनसा था, कब तुलाई हुई औरफसल कोनसी थी इन सब की जानकरी आपको इस पर मिलेगी |
Chhatrapura
Sir isme to nhi bta rha mera no.kab aayega
Sir isme to nhi bta rha mera no. Kab aayega
Sir Ab Rajfed ka Stock badega Kya Merta City Nagaur rajasthan Ka vapis kb token open honge Abhi to stock full bta rha h
Sir humara tokan no66000 ka uper hai
Kya tulaye hogi
Sir मेरे चने की तुलाई 30 /05 को हुई थी लेकिन अब तक पेसे नहीं आये