Rashtriya Vayoshri Yojana:राष्ट्रीय वयोश्री योजना केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई है जिसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है केंद्र सरकार ने ये योजना 60 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए शुरू की है जिसका उदेश्य बुजुर्गो के लिए बुढ़ापे में जीवन बसर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बूढ़े बुजुर्गो के लिए फ्री में व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण उपब्लध करवाए जायेंगे। जिसके जरिये वे आसानी से घूम फिर सके। यदि आपके नजर में ऐसा कोई व्यक्ति है तो आप भी उन्हें इस योजना के बारे में अवगत करवा सकते है।
Rashtriya Vayoshri Yojana
Previous Articles
MDSU New Time Table 2023 {July} Exam Date Latest Update
WBHRB Medical Officer Recruitment 2023 : Apply Online For 1371 Posts Of Medical Officer
DTC Bus Driver Recruitment 2023 Latest Sarkari Naukari डीटीसी बस ड्राइवर भर्ती 2023
Schedule Cast Loan Application, सहकारिता विभाग SC लोन एप्लीकेशन
Uniraj Semester Exam Form 2023 PG & Business Semester II IV VIII & X Semester May 2023
Latest Govt Scheme
इस योजना के तहत गरीब, निर्धन, असहाय और शारीरिक रूप से विकलांग लोग इसका लाभ ले सकते है और कोई भी यदि इस योजना के बारे और विस्तार से जानना चाहता है तो वे लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और आगे भी लोगो को बताये जिससे किसी जरूरतमंद लोगो को सहायता मिल सके।
Sarkari Yojana
वयोश्री योजना की शुरआत साल 2017 में की गई थी और इस योजना के 03 साल के कार्यकाल में इस योजना के माध्यम से बुजुर्गो को ये उपकरण बांटे जा चुके है और वर्तमान में भी बांटे जा रहे है।
वयोश्री योजना का मुख्य उदेश्य
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से समाज के गरीब और बुजुर्ग, विकलांग लोगो को लाभ पंहुचाया जा रहा है। बुजुर्गो की बढ़ती उम्र के साथ उन्हें सहायक उपकरणों की मदद से उन्हें चलने-फिरने में आसानी होती है। गरीब लोग जो जरूरी उपकरण खरीद नहीं पाते है जो उन्हें सरकार की तरफ से मुक्त में प्रदान किये जाते है। जिससे वे जीवन के भाग को आसानी से जी पाने में सक्षम हो पाते है। वर्तमान में बुजुर्गो का ख्याल रखते हुए इस योजना की शुरआत हुई है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आने वाले उपकरणों की सूची
- व्हील चेयर
- कृत्रि मंडेचर्स
- वॉकिंग स्टिक
- ट्राइपॉड्स
- श्रवण यंत्र
- स्पेक्टल्स
- एल्बो क्रकचेस
वयोश्री योजना के लिए आवेदक की पात्रता
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए अन्य देश के नागरिक को इस योजना का लाभ देय नहीं है।
- आर्थिक रूप से कमजोर, या BPL श्रेणी और कमजोर वर्ग के लोग ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Vayoshri Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड ।
- पहचान दस्तावेज के रूप में वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज।
- पेंशनभोगी आवेदक की पेंशन रिपोर्ट।
- शारीरिक रूप से विकलांग आवेदक की विकलांग सर्टिफिकेट या मेडिकल रिपोर्ट ।
- BPL राशन कार्डआवेदक जिस उपकरण के आवेदन कर रहा है तो उसका उल्लेख मेडिकल रिपोर्ट में करना जरूरी है।
Rashtriy Vyoshri Yojana 2020 Apply Online Registration Form
आवेदक फॉर्म भरने से पहले इन दस्तावेज की स्कैन कॉपी तैयार रखे और इसके बाद आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://alimco.in/ पर जाये।
इसके आवेदक साइट के होम पेज पर Vayoshri Registration पर क्लिक करे। इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
अब आपके सामने खुले पेज में आपको आवेदक की मांगी गई पूरी जानकारी भरनी है और डॉक्यूमेंट अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट करना है।
इस प्रकार आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
FAQs
How to apply KCC loan? Actually I need to know how much going on this loan process