RGHS Scheme 2022 Online Registration: राजस्थान सरकार ने हाल ही में Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) योजना की शुरआत की है। इस कार्ड के तहत राजस्थान में कोई भी सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत, Pensioner, Family Pensioner, NPS & Retired AIS Officers, EX-MLA,, SAB Employee आदि श्रेणी के कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए का कैशलेश इलाज किया जाता है। इस योजना में सरकारी कर्मचारी के परिवार और उसके माता-पिता को इस योजना का लाभ मिलता है। आज हम आपको RGHS कार्ड के माध्यम से मिलने वाले लाभ और लाभ प्राप्त करने की समपरण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करेंगे। यदि आप इस कार्ड को अपने घेरलू काम में लेने वाले है तो इस कार्ड के उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।
Previous Articles
Rajasthan Anganwadi Bhari 2022
RBI Assistant Recruitment 2022
RGHS Card Registration Process
Rajasthan Government of Health Scheme कार्ड बनवाने की स्टेप वाइज स्टेप जानकारी हम आपको नीचे लिस्ट में दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने कार्ड का पंजीकरण कर सकते है-
सबसे पहले आपको अपनी SSO को ओपन करना है।
इसके बाद आपको SSO में जाकर RGHS पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी SSO में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
पंजीकरण में मांगी गई सभी जरूरी सूचनाओं को भरकर सबमिट कर अपना कार्ड बनाना है।
अब आप अपने ई-कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। आपका कार्ड तैयार है।
RGHS Card Details
राजस्थान गवर्नमेंट ऑफ़ हेल्थ स्कीम के तहत आपके परिवार के कितने सदस्यों को इस योजना का लाभ मिल सकता है इसकी जानकारी आप अपनी SSO को लॉगिन कर जान सकते है। इसके लिए आपको बेनेफिशरी डिटेल्स पर क्लिक करना है। जहां पर लाभार्थी की लिस्ट आ जाएगी। आप इन सदस्यों का इस योजना के माध्यम से निशुल्क इलाज करवा सकते है। इसके अलावा आपको अपने कार्ड में RGHS लिमिट ट्रैकर, ई-कार्ड डाउनलोड,एम्प्लोयी डिटेल्स एडिट करने और OPD Prescription Upload करने का ऑप्शन यहाँ पर मिलता है।
- Beneficiary Details: यहाँ से आप लाभर्थियो की जानकारी देख सकते है
- Edit Serving Employee (Addition and Deletion of Members):इस लिंक से आप अपने कार्ड में सदस्यों को ऐड कर सकते है और डिलीट कर सकते है।
- E-Card Download:यहाँ से आप अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- RGHS Card Limit Tracker: इसके माध्यम से आप अपने कार्ड की लिमिट चेक कर सकते है। इसके आपको 20000 हज़ार रूपए OPD और 04 लाख 80 हज़ार रूपए की IPD मिलती है।
- OPD Prescription Upload:इसके माध्यम से आपको डॉक्टर की पर्ची को ऑनलाइन अपलोड करना होता है। जिससे आपको मेडिकल स्टोर पर दवाई मिलती है।
आरजीएचएस कार्ड से अपना निशुल्क इलाज कैसे करवाए
- इस कार्ड से अपना निशुल्क इलाज करवाने के लिए आपको सबसे पहले इस कार्ड के दायरे में आने वाले सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर RGHS काउंटर से सबंधित डॉक्टर की पर्ची लेनी है। और इस पर्ची को आपको अस्पताल के रेजिस्टर में एंट्री करवाकर पर्ची पर नंबर लगवाना है।
- इसके बाद आपको इस पर्ची से अपने डॉक्टर से अपनी दवाई लिखवानी है और लिखी गई इन दवाइयों को RGHS के दायरे में आने वाले मेडिकल स्टोर से आपको अपनी दवाई लेनी है।
- दवाई लेते समय आपको अपनी SSO ID में OPD Prescription Upload करना होता है जिसे आप खुद अपलोड कर सकते है या आपके मेडिकल स्टोर पर अपनी ID देकर अपलोड करवा सकते है।
- इतना काम हो जाने के बाद आपको निःशुल्क दवाई मिल जाएगी।
RGHS Scheme 2022 Online Registration
सामान्य इलाज के लिए 20000 रूपए की OPD मिलती है। यदि लाभार्थी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़े तो लाभार्थी को 04 लाख 80 हज़ार रूपए का इलाज (IPD) मिलता है यदि गंभीर बीमारी है तो आपको 5 लाख रूपए का अतिरिक्त इलाज मिलता है। ये पैसे एक वर्ष तक के लिए मान्य होते है और नए वर्ष पुनः पैसे रिसेट कर पुनः निर्धारित राशि कार्ड में जमा कर दी जाती है।
District Wise Empanelled Hospital Under RGHS | Click Here |
RGHS Empanelled Hospitals List Speciality Wise | Click Here |
OPD List of Hospital Under RGHS | Click Here |
Empaneled Pharma Stores | Click Here |
District Wise Empanelled Pharma Under RGHS | Click Here |