RRC WR Railway Apprentice Recruitment 2021: Railway Recruitment Cell (RRC) Western Railway द्वारा Apprentice के 3591 विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निर्धारित तिथि में ऑनलाइन जमा कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 जून 2021 तक भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क की जानकारी कर आवेदन करे। आवेदन करने के लिए ओफ्फिसाल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
Previous Articles
राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021
Important Dates for Application Form Filling
इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 मई 2021 से 24 जून 2021 तक ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। परीक्षा तिथि ओर एडमिट कार्ड की जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी। जिसके लिए समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
RRC WR Railway Apprentice Recruitment 2021Application Fee Application Fee
आवेदन करने के लिए General/OBC/EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को और सभी श्रेणी की महिलाओ को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
RRC WR Railway Apprentice Recruitment 2021Application Fee Age Limit
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सिमा की गणना 24 जून 2021 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Educational Qualification
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10th पास और साथ में Relevant ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Vacancy Details
Division Name | Total Post |
Mumbai Division (MMCT) | 738 |
Vadodra Division(BRC) | 489 |
Ahmedabad Division (ADI) | 611 |
Ratlam Division (RTM) | 434 |
Rajkot Division (RJT) | 176 |
Bhavnagar Workshop (BVP) | 210 |
Lower Parel (PL) Workshop | 396 |
Mahalaxmi (MX) Workshop | 64 |
Bhavnagar Workshop (BVP) | 73 |
Fahod (DHD) Workshop | 187 |
Pratap Nagar (PRTN) Workshop Vadodara | 45 |
Sabarmati (SBI) Engineering Workshop Ahmedabad | 60 |
Sabarmati (SBI) Signal Workshop | 25 |
Head Quarter Office (HQ) | 34 |
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | www.rrc-wr.com/ |