RSMSSB Online Application Correction Form Guideline: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर (RSMSSB) द्वारा एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। आयोग द्वारा नौकरी के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में संसोधन को लेकर एक Pree Note जारी किया गया है। जिसके तहत यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी इसे ऑफलाइन माध्यम से सही नहीं करवा सकते है। और न ही इस प्रकार के आवेदन फॉर्म आयोग में स्वीकार होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है। जिसकी जानकारी आपको विस्तार से दी जा रही है।
RSMSSB Online Application Correction Form Guideline
Previous Articles
ALMIC Recruitment 2021 Artificial Limbs Manufacturing Corporation LTD Bharti 2021
RSMSSB के ऑनलाइन फॉर्म में क्या क्या संसोधन ऑनलाइन होगा
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए बोर्ड द्वारा ये फैसला लिया गया है। की यदि अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि होती है तो वे ऑनलाइन ठीक कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के आयोजन के बाद ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए मौका दिया जायेगा। जिसमे अभ्यर्थी स्वय अपनी त्रुटि को ऑनलाइन सही कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा अलग से अभ्यर्थियों के लिए सूचना प्रकाशित की जाएगी। और ऑनलाइन संसोधन बोर्ड द्वारा दिए गए समय के अंदर संसोधन करवाना होगा। और निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म में आरक्षण के लिए मूल श्रेणी, क्षैतिज/विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, जन्म दिनांक और विवाहिक स्थिति और लिंग आदि की त्रुटि को ऑनलाइन सुधार कर सकते है।
RSMSSB के ऑनलाइन फॉर्म में क्या क्या संसोधन नहीं होगाऑनलाइननहीं होगा
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में माता-पिता का नाम, आवेदक का नाम, शैक्षणिक योग्यता , फोटो, हस्ताक्षर में संसोधन नहीं किया जा सकेगा। ये संसोधन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं होगा। माता-पिता का नाम, आवेदक का नाम, शैक्षणिक योग्यता , फोटो, हस्ताक्षर में संसोधन के लिए (संसोधन होने की स्थिति में) दस्तावेज सत्यापन के समय अवसर दिया जायेगा। जिसमे वह अपने दस्तावेज सत्यापन के साथ अन्य त्रुटि में संसोधन के लिए प्रार्थना पत्र जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेंगे।
sir , मेरे रीट मुख्य एग्जाम में B A की स्थान पर 12 के मार्क तथा b e d के स्थान पर b a के Subject भर गये
सुधार हो जायेगा क्या
ho jayega