Employment News

Rojgar Samachar
Rojgar Samachar 2023 Latest Jobs रोजगार समाचार 2023 Sarkari Naukari Sarkari Result
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sadul Sports School Bikaner Admission 2023-24 सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर एडमिशन 2023

Sadul Sports School Bikaner Admission 2023-24: सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में शैक्षिक सत्र 2023-24 के आवासीय छात्रों के लिए एडमिशन फॉर्म आमंत्रित किये गए है। जिसके लिए योग्य और इच्छुक छात्र अपना एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि में भर सकते है। राजकीय सादुल स्कूल बीकानेर में विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार 12 खेलो में एडमिशन फॉर्म आमंत्रित किये गए है। जिसकी सूची आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म छात्र स्कूल से प्राप्त कर निर्धारित फॉर्मेट में भरकर साथ में निर्धारित डाक्यूमेंट्स लगाकर अपना फॉर्म भर सकते है। किसी प्रकार की समस्या होने पर आप स्कूल में पूछताछ कर सकते है।

Previous Articles

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश लेने के लिए पात्रता

छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
कक्षा 10 से 12 में प्रवेश के लिए विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर सबंधित खेल का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क की राशि 150 रूपए है। एडमिशन फॉर्म डाक से भेजने पर स्वय का पता लिखकर लिफाफा सहित 200 रूपए का रेखाकिंत पोस्टल आर्डर प्रधानाचार्य, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के नाम से भेजे।
पिछले वर्ष जिन छात्रों ने आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है उन्हें अगली कक्षा में मानते हुए चयन परीक्षण में शामिल कर लिया जायेगा।
डे-स्कॉलर छात्र भी विभागीय नियमानुसर अपना आवेदन कर सकते है।

Sadul Sports School Bikaner Admission 2023-24 Age Limit

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 6 से 8 तक के चाट की आयु 14 वर्ष, 9 से 10 से तक के छात्र की आयु 17 वर्ष और 11 से 12 तक के छात्र की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।

Sadul Sports School Bikaner Admission 2021-22 सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर एडमिशन 2021
Sadul Sports School Bikaner Admission 2023-23 सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर एडमिशन 2024

Offline Application Form Filling Date

इच्छुक छात्र अपना एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यदिवस (सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक) में जुलाई से अगस्त 2023 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते है। एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित होने वाले 12 खेल जिसके लिए होगा एडमिशन

एथेलेटिक्स
बास्केटबॉल
क्रिकेट
फुटबॉल
जिम्नास्टिक
हैंडबॉल
हॉकी
कबड्डी
खो-खो
टेबल टेनिस
बॉलीबॉल
कुस्ती