Shala Darpan TAF (Teacher Appraisal Format) PINDICS Guidelines and Format Online Filling-मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2021-2022 द्वारा अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र TAF राज्य में कार्यरत माध्यमिक और प्रांरभिक शिक्षा के कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षको एवं संस्थाप्रधानों के कार्यो के स्व-मूल्यांकन शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयो और चुनोतियो के आकलन और शिक्षक प्रशिक्षण का डेटाबेस गत वर्ष की भांति तैयार करना है। इस हेतु राज्य की आवयश्कतानुसार शिक्षक मुल्यांकन प्रपत्र तैयार किया गया है।
Previous Articles
Voter Card Download Online 2021 वोटर आईडी कार्ड अब आधार कार्ड की तरह होगी डाउनलोड ऐसे करे डाउनलोड
Shala Darpan TAF Online
शाला दर्पण पर दूसरे छ:माही को ऑनलाइन फीडिंग शुरू हो गई है प्रारंभिक शिक्षा के समस्त लेवल 1 और 2 के शिक्षक और संस्था प्रधान के लिए 07-14 January 2022 तक, माध्यमिक शिक्षा के अध्यापक लेवल 1 और 2 के के समस्त वरिष्ठ अध्यापक 15-22 January 2022 और माध्यमिक शिक्षा -व्याख्याता, संस्थाप्रधान, मॉडल विद्यालय के शिक्षक और संस्था प्रधान 24 Jan to 01 Feb 2022 तक शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र TAF भर सकते है।
शाला दर्पण TAF
राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु इसे साल 2015-2016 से इसे हर छ:माही के आधार पर Teacher Appraisal Format भरवाया जा रहा है
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2021-2022 द्वारा अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र PINDICS अंतर्गत राज्य में कार्यरत माध्यमिक/ प्रांरभिक शिक्षा के कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षको के कार्य का स्व-मूल्यांकन, शिक्षण के दौरान होने वाली कठिनाईयो और चुनोतियो के आकलन और शिक्षक प्रशिक्षण का डेटाबेस गत वर्ष की भांति तैयार करना है।
Shala Darpan TAF Feeding
🙂 राज्य में माध्यमिक/प्रांरभिक शिक्षा के कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षको एवं संस्थाप्रधानों द्वारा TAF प्रपत्र भरना जरुरी है।
🙂 शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र शिक्षको/संस्थाप्रधानों द्वारा विधालय/शिक्षक लॉगिन से समग्र शिक्षा इंटीग्रेटेड पोर्टल पर शिक्षको की व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने है।
🙂 जिन शिक्षको/संस्थाप्रधानों के प्रपत्र निर्धारित टाइम लाइन अनुरूप वेबपोर्टल पर नहीं भरे जायँगे, उन शिक्षको का अगले माह का वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा और न ही वेतन वृद्धि लोग होगी
🙂 प्राप्त नहीं भरने वाले शिक्षको/संस्थाप्रधानों का वेतन बुगतान न हो इसके लिए तथा वेतन वृद्धि लागु नहीं होने पर वे सबंधित संस्थाप्रधान/ पदेन पंचायत प्रांरभिक शिक्षा शिक्षा अधिकारी / मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
How to Fill TAF
3 ➡ सबसे पहले आपको शाला दर्पण पर विधालय लॉगिन संस्था प्रधान/ शाला दर्पण प्रभारी सब्जेक्ट्स टीचर मैपिंग करे। सबसे पहले आप विधालय लॉगिन करे और रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करे।
➡ अब आपको सेशन 2020-2021 ही रहने देना है और फिर क्लास और सेक्शन बटन पर क्लिक कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
➡ इसके बाद आपके कंप्यूटर में खुले वेब पेज पर Teacher Type 1 में वर्किंग पर क्लिक करने पर स्कूल में कार्यरत सभी टीचर्स के नाम शो
हो जायँगे। आपको इसमें विषयाध्यापक़ को सेलेक्ट करना है तथा Teacher Type 2 में NA सेलेक्ट करना है (आपको NA तभी सेलेक्ट करना है जब एक विषय को एक ही टीचर पढ़ाता है ) तथा सबमिट पर क्लिक करना है। यह काम अपने विधालय में पढाई जाने वाली सभी कक्षाओं के लिए करना जरूरी है। वरना TAF में अध्यापक द्वारा पढ़ाई जाने वाली कक्षा शो नहीं होगी।
Shala Darpan Official Website- http://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/Default.aspx
TAF